ETV Bharat / state

Morena MP crime News : बर्खास्त आरक्षक ने युवक को अगवा कर लूटे 11 हजार रुपए, वाहन समेत दो गिरफ्तार - घटना के समय आरोपी पुलिस की वर्दी में

मध्यप्रदेश पुलिस के बर्खास्त सिपाही धर्मेन्द्र उर्फ रघुराज उर्फ कल्ली गुर्जर और उसके साथी संदीप गौड़ ने युवक से डेढ़ हजार रुपए लूट लिए और नूराबाद थाने के गेट तक ले जाकर किसी और के मार्फत 10 हजार अपने खाते में पेटीएम करा लिए. सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को स्कॉर्पियो समेत गिरफ़्तार कर लिया है. (Terminated constable kidnapped youth) (Two arrested including vehicle)

Terminated constable kidnapped youth
बर्खास्त आरक्षक ने युवक को अगवा कर लूटा
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 3:15 PM IST

मुरैना। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान के अनुसार नूराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला धनेला गाँव का आरोपी बर्खास्त आरक्षक धर्मेन्द्र पुत्र मुंशी सिंह गुर्जर और उसका साथी संदीप पुत्र राकेश गौड़ सोमवार की शाम को न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गेट पर पहुंचे. वहां उन्होंने फरियादी रवि बाथम पुत्र राजेन्द्र बाथम को पकड़कर कहा कि वो स्मैक बेचता है. इसलिए उसे गिरफ्तार किया जाता है.

घटना के समय आरोपी पुलिस की वर्दी में : घटना के समय आरोपी धर्मेन्द्र गुर्जर सिपाही की वर्दी पहने था. इसलिए उसने रौब दिखाते हुए रवि की जेब में रखे नकद 1 हजार 620 रुपए निकाल लिए. रवि ने छोड़ने की बात कही तो आरोपियों ने एक लाख रुपए देने का दबाव बनाया. दोनों रवि को स्कॉर्पियो में डालकर नूराबाद थाने के गेट तक ले गए. वहां रवि ने अपने परिचित रामखिलाड़ी सिकरवार को बुलाकर उससे 10 हजार रुपए की रकम आरोपियों के पेटीएम में ट्रांसफर कर दी.

Terminated constable kidnapped youth
बर्खास्त आरक्षक ने युवक को अगवा कर लूटा

Loot & murder sagar MP : लूट और हत्या से सनसनी, परिवार के मुखिया को खंभे से बांधकर डकैती, दम घुटने से मौत

एक लाख रुपए लेने का दबाव बनाया : इसके बाद भी पुलिस का बर्खास्त सिपाही धर्मेन्द्र गुर्जर 90 हजार रुपए और देने का दबाव बनाता रहा. तभी सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचकर अपहृत रवि बाथम को उनके कब्जे से मुक्त करा दिया. बर्खास्त सिपाही पर विदिशा जिले के सिरोंज थाने में अपराध कायम है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (Terminated constable kidnapped youth) (Two arrested including vehicle)

मुरैना। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण चौहान के अनुसार नूराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला धनेला गाँव का आरोपी बर्खास्त आरक्षक धर्मेन्द्र पुत्र मुंशी सिंह गुर्जर और उसका साथी संदीप पुत्र राकेश गौड़ सोमवार की शाम को न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गेट पर पहुंचे. वहां उन्होंने फरियादी रवि बाथम पुत्र राजेन्द्र बाथम को पकड़कर कहा कि वो स्मैक बेचता है. इसलिए उसे गिरफ्तार किया जाता है.

घटना के समय आरोपी पुलिस की वर्दी में : घटना के समय आरोपी धर्मेन्द्र गुर्जर सिपाही की वर्दी पहने था. इसलिए उसने रौब दिखाते हुए रवि की जेब में रखे नकद 1 हजार 620 रुपए निकाल लिए. रवि ने छोड़ने की बात कही तो आरोपियों ने एक लाख रुपए देने का दबाव बनाया. दोनों रवि को स्कॉर्पियो में डालकर नूराबाद थाने के गेट तक ले गए. वहां रवि ने अपने परिचित रामखिलाड़ी सिकरवार को बुलाकर उससे 10 हजार रुपए की रकम आरोपियों के पेटीएम में ट्रांसफर कर दी.

Terminated constable kidnapped youth
बर्खास्त आरक्षक ने युवक को अगवा कर लूटा

Loot & murder sagar MP : लूट और हत्या से सनसनी, परिवार के मुखिया को खंभे से बांधकर डकैती, दम घुटने से मौत

एक लाख रुपए लेने का दबाव बनाया : इसके बाद भी पुलिस का बर्खास्त सिपाही धर्मेन्द्र गुर्जर 90 हजार रुपए और देने का दबाव बनाता रहा. तभी सूचना पाकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचकर अपहृत रवि बाथम को उनके कब्जे से मुक्त करा दिया. बर्खास्त सिपाही पर विदिशा जिले के सिरोंज थाने में अपराध कायम है. सिविल लाइन थाना पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (Terminated constable kidnapped youth) (Two arrested including vehicle)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.