मुरैना। देश में अबतक कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिसके बाद केंद्र सरकार ने कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित किया है. इसी कड़ी में मुरैना जिले में भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके चलते प्रशासन ने शहर के 47 वार्डों में नजर रखने के लिए 3-3 कर्मचारियों की टीम गठित की है. इस टीम में आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता,और होमगार्ड के जवान शामिल हैं.
कोरोना से लड़ने के लिए जिले में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 3-3 कर्मचारियों की टीम गठित की है. जिसमें आगंनबाड़ी, आशा कार्यकर्ता, और होमगार्ड के जवान शामिल होंगे. यह टीम शहर के प्रत्येक वार्ड में भ्रमण करेगी और वार्ड के लोगों पर निगरानी रखेगी.
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित की गई टीम के सभी सदस्य सीएमएचओ कार्यलय पहुंचे. जहां सीएमएचओ डॉ.आरसी बांदिल और होमगार्ड कमांडेंट अजय सिंह ने सभी को निर्देशित कर वार्डों में रवाना किया. शहर में 47 वार्ड हैं जिसके लिए 47 होमगार्ड, 47 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 47 आशा कार्यकर्ताओं की टीम गठित की गई हैं. एक वार्ड में तीन लोगों की टीम पहुंचेगी और घर से बाहर निकलने वाले सभी लोगों पर नजर रखी जाएगी, भ्रमण के दौरान अगर कोई व्यक्ति विदेश से आया है तो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी अगर कोई कोरोना से संक्रमित है तो उसे तुरंत स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जाएगा.