मुरैना। जिले में कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही करने पर पहला मामला दर्ज किया गया है. मामला माता बसैया थाना क्षेत्र के खैरागांव का है. युवक बबलू चौहान बेंगलुरु से मुरैना आया था. जिसके चलते उसे होम आइसोलेशन में रखा गया था, जिसे चेक करने के लिए हर रोज पुलिस उसके घर पर जाती थी. शनिवार को बबलू घर से गायब मिला. परिजनों ने अभी उसकी कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस ने बबलू चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल माता बसैया थाना इलाके के खेरा मेवादा गांव का बबलू कोरोना महामारी बीमारी के चलते बेंगलुरु से 26 मार्च को अपने घर आया था. स्टेशन पर उसका चेकअप करके उसे संग्धित मानकर उसे घर पर होम आईसोलेशन में रहने को कहा गया. पुलिस रोज उसे चेक करने घर जाती थी.
लेकिन शनिवार की शाम जब पुलिस बबलू को चेक करने घर पहुंची तो पता चला कि बबलू घर से फरार हो गया है. परिजनों से पूछताछ में कोई जबाव नहीं मिला है. संदिग्ध के भागने से इलाके में दहशत का माहौल है.