मुरैना। जिले के माधौपुरा इलाके में संचालित वृद्धा आश्रम राशन की समस्या से जूझ रहा है. चार महीनों से वृद्धा आश्रमों को मिलने वाले राशन की सप्लाई बंद है. सरकारी समर्थन मूल्य की दुकानों के अनुसार सरकार के द्वारा वृद्धा आश्रमों को दिए जाने वाला गेहूं-चावल का राशन बंद कर दिया गया है. वृद्धा आश्रम चला रहे लोगों को उधार राशन खरीदना पड़ रहा है या फिर दानदाताओं के सहारे संचालित हो रहा है.
वहीं, कलेक्टर का कहना है कि उन्हें इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है. मीडिया के सवाल करने पर उनको इस बात की जानकारी हुई है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वह इस मामले में संज्ञान लेकर यह समस्या को दूर करेंगे. जबकि आश्रम संचालक का कहना है कि वह सभी अधिकारियों को इस बारे में पत्र लिखकर जानकारी दे चुके हैं.
कर्मचारियों को नहीं मिली राशि
वृद्धा आश्रम में 5 कर्मचारी सहित लगभग 12 महिला-पुरुष बुजुर्ग इस समय रह रहे हैं. इनके लिए हर महीने डेढ़ क्विंटल गेहूं और 50 किलो चावल का स्टॉक सरकारी पीडीएस दुकान से आता था. लेकिन 4 महीने से पीडीएस दुकान संचालक यह कह कर राशन नहीं दे रहा की लिस्ट से वृद्धा आश्रम का नाम काट दिया गया है. जिससे मिलने वाले राशन को बंद कर दिया गया है. इसी के साथ कर्मचारियों को मिलने वाली राशि भी इस समय 4 महीने से नहीं आई है. जिसके कारण उन कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आश्रम संचालक जैसे तैसे दानदाताओं के सहारे या फिर उधारी लेकर आश्रम को संचालित कर रहे हैं. ऐसे में अगर जल्द ही शासन से मिलने वाली राशि आश्रमों को नहीं मिली तो इन आश्रमों को संचालित होना मुश्किल हो जाएगा.