मुरैना (एजेंसी,भाषा)। वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मामले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. भोपाल से दिल्ली चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर रविवार को मुरैना के पास पत्थर मारा गया था. पत्थर मारने वाले की आरपीएफ, जीआरपी के साथ ही मुरैना पुलिस ने सरगर्मी से तलाश की. घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस टीमों ने कई लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला. लेकिन कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने आरपीएफ को इस मामले में सुराग दिया. इसके बाद आरपीएफ ने आरोपी को आसपास के गांवों में तलाशा. अंततः पत्थर मारने वाले को दबोच लिया गया.
वंदे भारत की विंडो क्षतिग्रस्त : आरपीएफ एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार को सुबह करीब दस बजे बानमोर रेलवे स्टेशन के पास हुई थी. आरपीएफ ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ग्वालियर के आरपीएफ इंस्पेक्टर संजय कुमार आर्य ने बताया कि पथराव के बाद रानी कमलापति-हज़रत निज़ामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन की एक खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना से यात्रियों में दहशत फैल गई. कुछ लोगों ने पत्थर मारने वाले को देख लिया था. यात्रियों ने आरपीएफ को उसके हुलिए के बारे में कुछ जानकारी दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सीसीटीवी फुटेज से भी जांच : आरपीएफ के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद घटना के सिलसिले में रविवार रात फिरोज खान (20) नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने पत्थर क्यों मारा, लेकिन इसका वह कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. आरपीएफ आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है. आरपीएफ जानना चाह रही है कि आरोपी ने साजिशन पत्थर मारा या फिर ये शरारतभरा कदम है.