ETV Bharat / state

अपने गिरेबान में झांके जीतू पटवारी, 5 स्टार की जिंदगी से निकलें बाहर: मनोज पाल - Higher Education Minister Jeetu Patwari

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद सर्मथक और उनके विरोधियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है.

State General Secretary Manoj Pal advises jeetu patwari post his statement of over jyotiraditya scindia in gwalior
प्रदेश महामंत्री ने दी अपने गिरेबान में झांकने की सलाह
author img

By

Published : Mar 10, 2020, 10:50 PM IST

मुरैना। कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद प्रदेश में इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है, इसी क्रम में प्रदेश महामंत्री मनोज पाल ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, जीतू पटवारी के ट्वीट से खफा मनोज पाल ने कहा कि जीतू पटवारी 5 स्टार होटल की जिंदगी जीते हैं. उनको कार्यकर्ता का दर्द नहीं पता है.

प्रदेश महामंत्री ने दी अपने गिरेबान में झांकने की सलाह

जीतू अपने गिरेबान में झांके, जिसकी बदौलत 14 महीने से सरकार और सत्ता की मलाई खा रहे थे, उन्हीं के खिलाफ अनर्गल बयान दे रहे हैं. उसकी निंदा करता हूं और जीतू पटवारी को सलाह देता हूं कि जीतू पटवारी 5 स्टार की जिंदगी से बाहर निकलें.

मनोज पाल ने अरुण यादव को उनके पिता का समय याद दिलाते हुए कहा कि सुभाष यादव जब मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हुआ करते थे, तब दिग्विजय सिंह ने उनको हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था, तब सिंधिया के कंधे ने सुभाष यादव को सहारा दिया था.

सुभाष यादव के देहांत के बाद अरुण को टिकट दिलाया और जिताने में मदद की और अरुण यादव इस तरह के बयान दे रहे हैं, मुझे शर्म आती है अरुण यादव पर. अरुण यादव के लिए खंडवा में तो शेरा ही काफी है.

मुरैना। कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद प्रदेश में इस्तीफा देने का सिलसिला शुरू हो गया है, इसी क्रम में प्रदेश महामंत्री मनोज पाल ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है, जीतू पटवारी के ट्वीट से खफा मनोज पाल ने कहा कि जीतू पटवारी 5 स्टार होटल की जिंदगी जीते हैं. उनको कार्यकर्ता का दर्द नहीं पता है.

प्रदेश महामंत्री ने दी अपने गिरेबान में झांकने की सलाह

जीतू अपने गिरेबान में झांके, जिसकी बदौलत 14 महीने से सरकार और सत्ता की मलाई खा रहे थे, उन्हीं के खिलाफ अनर्गल बयान दे रहे हैं. उसकी निंदा करता हूं और जीतू पटवारी को सलाह देता हूं कि जीतू पटवारी 5 स्टार की जिंदगी से बाहर निकलें.

मनोज पाल ने अरुण यादव को उनके पिता का समय याद दिलाते हुए कहा कि सुभाष यादव जब मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हुआ करते थे, तब दिग्विजय सिंह ने उनको हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया था, तब सिंधिया के कंधे ने सुभाष यादव को सहारा दिया था.

सुभाष यादव के देहांत के बाद अरुण को टिकट दिलाया और जिताने में मदद की और अरुण यादव इस तरह के बयान दे रहे हैं, मुझे शर्म आती है अरुण यादव पर. अरुण यादव के लिए खंडवा में तो शेरा ही काफी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.