मुरैना। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें मुरैना चंबल अंचल की 5 सीटों पर भी उपचुनाव होना है. जिसके चलते आचार संहिता लागू की गई है, जिसके मद्देनजर जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस और निर्वाचन टीम को चेकिंग पर लगाया गया है. इसी कड़ी में दिमनी थाना क्षेत्र में अंबाह मुरैना रोड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिसमें एक व्यापारी की कार से 3 लाख 10 हजार रुपए मिले हैं, वहीं आगरा से आने वाले एक व्यापारी के पास 4 लाख 38 हजार रुपए की रकम मिली.
दोनों ही व्यापारियों को कलेक्टोरेट न्यायालय में पेश किया गया है, नियमानुसार आचार संहिता के दौरान 50 हजार से अधिक की राशि कोई भी नहीं ले जा सकता और अगर ले जाता है तो उसके पूरे कागजात उसके पास होने चाहिए. ऐसी स्थिति में मामला दर्ज कर कलेक्टोरेट न्यायालय में पेश किया गया है.
ये भी पढ़े- MP उपचुनाव: बीजेपी आज जारी कर सकती है अपने प्रत्याशियों की लिस्ट
मुरैना जिले में निर्वाचन विभाग ने पांच विधानसभाओं में 15 जगहों पर SST टीम तैनात की है. दिमनी थाने के सामने SST टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी सबलगढ़ से अम्बाह जा रही राजस्थान के पास एक कार को चेक किया गया.
जिसमें से टीम को 3 लाख 10 हजार की रकम मिली. जब टीम ने कार में बैठे जयपुर निवासी भानु प्रताप बंसल से पूछा तो उन्होंने बताया वो इलेक्ट्रॉनिक का व्यापार करता है और ये रकम दुकानदारों से वसूली करके लाया है.
दस्तावेज मांगने पर व्यापारी दस्तावेज नहीं दिखा पाए और टीम ने रुपयों को जब्त कर कार्रवाई के लिए मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार अगर ये राशि 10 लाख से अधिक की होती है तो इसमें फिर आईटी डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी जाती है.