ETV Bharat / state

SST टीम ने दो व्यापारियों से 7 लाख 48 हजार रुपए किए जब्त, कलेक्ट्रेट न्यायालय में किया पेश - collectorate court morena

प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद मुरैना चंबल अंचल की सभी सीमाओं पर पुलिस और निर्वाचन टीम को तैनात किया गया है. जहां चेकिंग के दौरान SST टीम ने दो व्यापारियों के वाहनों से 3 लाख 10 हजार और 4 लाख 38 हजार रुपए जब्त किए हैं.

7 lakh 48 thousand rupees seized
7 लाख 48 हजार रुपए जब्त
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 11:29 AM IST

मुरैना। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें मुरैना चंबल अंचल की 5 सीटों पर भी उपचुनाव होना है. जिसके चलते आचार संहिता लागू की गई है, जिसके मद्देनजर जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस और निर्वाचन टीम को चेकिंग पर लगाया गया है. इसी कड़ी में दिमनी थाना क्षेत्र में अंबाह मुरैना रोड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिसमें एक व्यापारी की कार से 3 लाख 10 हजार रुपए मिले हैं, वहीं आगरा से आने वाले एक व्यापारी के पास 4 लाख 38 हजार रुपए की रकम मिली.

7 lakh 48 thousand rupees seized
पुलिस और निर्वाचन टीम

दोनों ही व्यापारियों को कलेक्टोरेट न्यायालय में पेश किया गया है, नियमानुसार आचार संहिता के दौरान 50 हजार से अधिक की राशि कोई भी नहीं ले जा सकता और अगर ले जाता है तो उसके पूरे कागजात उसके पास होने चाहिए. ऐसी स्थिति में मामला दर्ज कर कलेक्टोरेट न्यायालय में पेश किया गया है.

7 lakh 48 thousand rupees seized
7 लाख 48 हजार रुपए जब्त

ये भी पढ़े- MP उपचुनाव: बीजेपी आज जारी कर सकती है अपने प्रत्याशियों की लिस्ट

मुरैना जिले में निर्वाचन विभाग ने पांच विधानसभाओं में 15 जगहों पर SST टीम तैनात की है. दिमनी थाने के सामने SST टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी सबलगढ़ से अम्बाह जा रही राजस्थान के पास एक कार को चेक किया गया.

जिसमें से टीम को 3 लाख 10 हजार की रकम मिली. जब टीम ने कार में बैठे जयपुर निवासी भानु प्रताप बंसल से पूछा तो उन्होंने बताया वो इलेक्ट्रॉनिक का व्यापार करता है और ये रकम दुकानदारों से वसूली करके लाया है.

दस्तावेज मांगने पर व्यापारी दस्तावेज नहीं दिखा पाए और टीम ने रुपयों को जब्त कर कार्रवाई के लिए मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार अगर ये राशि 10 लाख से अधिक की होती है तो इसमें फिर आईटी डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी जाती है.

मुरैना। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें मुरैना चंबल अंचल की 5 सीटों पर भी उपचुनाव होना है. जिसके चलते आचार संहिता लागू की गई है, जिसके मद्देनजर जिले की सभी सीमाओं पर पुलिस और निर्वाचन टीम को चेकिंग पर लगाया गया है. इसी कड़ी में दिमनी थाना क्षेत्र में अंबाह मुरैना रोड पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिसमें एक व्यापारी की कार से 3 लाख 10 हजार रुपए मिले हैं, वहीं आगरा से आने वाले एक व्यापारी के पास 4 लाख 38 हजार रुपए की रकम मिली.

7 lakh 48 thousand rupees seized
पुलिस और निर्वाचन टीम

दोनों ही व्यापारियों को कलेक्टोरेट न्यायालय में पेश किया गया है, नियमानुसार आचार संहिता के दौरान 50 हजार से अधिक की राशि कोई भी नहीं ले जा सकता और अगर ले जाता है तो उसके पूरे कागजात उसके पास होने चाहिए. ऐसी स्थिति में मामला दर्ज कर कलेक्टोरेट न्यायालय में पेश किया गया है.

7 lakh 48 thousand rupees seized
7 लाख 48 हजार रुपए जब्त

ये भी पढ़े- MP उपचुनाव: बीजेपी आज जारी कर सकती है अपने प्रत्याशियों की लिस्ट

मुरैना जिले में निर्वाचन विभाग ने पांच विधानसभाओं में 15 जगहों पर SST टीम तैनात की है. दिमनी थाने के सामने SST टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी सबलगढ़ से अम्बाह जा रही राजस्थान के पास एक कार को चेक किया गया.

जिसमें से टीम को 3 लाख 10 हजार की रकम मिली. जब टीम ने कार में बैठे जयपुर निवासी भानु प्रताप बंसल से पूछा तो उन्होंने बताया वो इलेक्ट्रॉनिक का व्यापार करता है और ये रकम दुकानदारों से वसूली करके लाया है.

दस्तावेज मांगने पर व्यापारी दस्तावेज नहीं दिखा पाए और टीम ने रुपयों को जब्त कर कार्रवाई के लिए मामला दर्ज कर लिया. पुलिस अधिकारी के अनुसार अगर ये राशि 10 लाख से अधिक की होती है तो इसमें फिर आईटी डिपार्टमेंट को भी इसकी सूचना दी जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.