ETV Bharat / state

विशेष जांच दल ने कार से जब्त किए 250 किलो के जेवरात

आचार संहिताः विशेष जांच दल ने 250 किलो चांदी जैसी धातु के जेवरात जब्त किए हैं, पुलिस को आंशका है कि इन गहनों को वोटरों को प्रभावित करने के लिए ले जाया जा रहा था.

विशेष जांच दल ने कार से जब्त किए 250 किलो के जेवरात
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 6:01 AM IST

मुरैना। आचार संहिता लगने के बाद से विशेष जांच दल लगातार कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार देर शाम नेशनल हाईवे-3 पर एसएसटी और एफएसटी की टीम ने एक कार से 250 किलो चांदी जैसी धातु जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है. कार में सवार 3 लोगों ने पुलिस को बताया कि वह गिलेट की ज्वेलरी है.

विशेष जांच दल ने कार से जब्त किए 250 किलो के जेवरात


पुलिस के मुताबिक कार सवाल 3 लोग धातु की इस ज्वेलरी को लेकर मथुरा से ग्वालियर लेकर जा रहे थे. जब कार की चेकिंग की गई तो उसमें 250 किलो चांदी जैसी धातु मिली. कार सवार तीनों लोगों के पास ज्वेलरी के कोई दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते उसे शासन की ट्रेजरी में जब्त कर रखवा दिया है.

जिस कार में यह कीमती ज्वेलरी ले जाई जा रही थी उस पर पुलिस भी लिखा हुआ था, जिसके चलते कार को भी आरटीओ द्वारा जब्त कर लिया गया है. जांच दल को आशंका है कि इस ज्वेलरी को आगामी लोकसभा चुनाव में वोटरों के बीच बांटा जाना है. इन जेवरातों के मालिक ग्वालियर के श्याम सुंदर सोनी का होना बताया जा रहा हैं. आचार संहिता लगने से अब तक जांच दल की यह तीसरी बड़़ी कार्रवाई है.

मुरैना। आचार संहिता लगने के बाद से विशेष जांच दल लगातार कार्रवाई कर रहा है. मंगलवार देर शाम नेशनल हाईवे-3 पर एसएसटी और एफएसटी की टीम ने एक कार से 250 किलो चांदी जैसी धातु जब्त करने की बड़ी कार्रवाई की है. कार में सवार 3 लोगों ने पुलिस को बताया कि वह गिलेट की ज्वेलरी है.

विशेष जांच दल ने कार से जब्त किए 250 किलो के जेवरात


पुलिस के मुताबिक कार सवाल 3 लोग धातु की इस ज्वेलरी को लेकर मथुरा से ग्वालियर लेकर जा रहे थे. जब कार की चेकिंग की गई तो उसमें 250 किलो चांदी जैसी धातु मिली. कार सवार तीनों लोगों के पास ज्वेलरी के कोई दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते उसे शासन की ट्रेजरी में जब्त कर रखवा दिया है.

जिस कार में यह कीमती ज्वेलरी ले जाई जा रही थी उस पर पुलिस भी लिखा हुआ था, जिसके चलते कार को भी आरटीओ द्वारा जब्त कर लिया गया है. जांच दल को आशंका है कि इस ज्वेलरी को आगामी लोकसभा चुनाव में वोटरों के बीच बांटा जाना है. इन जेवरातों के मालिक ग्वालियर के श्याम सुंदर सोनी का होना बताया जा रहा हैं. आचार संहिता लगने से अब तक जांच दल की यह तीसरी बड़़ी कार्रवाई है.

Intro:एंकर - मुरैना में आचार संहिता के दौरान गठित किए गए एसएसटी,एफएसटी विशेष दल की कार्रवाई लगातार जारी है।मंगलवार देर शाम को नेशनल हाईवे-3 पर स्थित अल्ला बेली चौकी पर सुमावली विधान सभा की एसएसटी व एफएसटी टीम द्वारा चेकिंग करते समय आगरा की तरफ से आने वाली स्विफ्ट डिजायर एमपी07सीई7396 नंबर की कार से से 250 किलो चांदी जैसी धातु मिली।कार में सवार 3 लोगों के अनुसार वह गिलेट की ज्वेलरी है।जिसे वह मथुरा से ग्वालियर लेकर जा रहे थे पर तीनों के पास सामान को लेकर कोई भी कागज मौजूद नहीं थे। जिसके चलते सामान को ट्रेजरी में जब्त कर रखवा दिया है। कार पर आगे पीछे पुलिस भी लिखा हुआ था जिसके चलते गाड़ी को भी आरटीओ ने जप्त कर लिया है।जांच दल को ऐसी भी आशंका है कि इस ज्वेलरी को आने वाले चुनाव में वोटरों के बीच बांटा जाना है।इन सभी जेवरात का मालिक ग्वालियर के श्याम सुंदर सोनी बताए जा रहे है।गौरतलब है कि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में इस तरह के दल का गठन किया है। मुरैना चूंकि राजस्थान बॉर्डर से लगता है इसलिए यहां पर तैनात टीम को ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। यही कारण है कि अभी आचार संहिता को लगे हुए 2 सप्ताह का समय भी नहीं बीता इसी बीच इस जांच दल की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है।


Body:बाईट - प्रकाश कस्बे - डिप्टी कलेक्टर मुरैना।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.