मुरैना। जिले में आखिरकार पुलिस और नगर पालिका की टीम ने सदर बाजार में खड़े ठेले वालों को हटवा दिया और साथ ही ठेलों को रुई की मंडी सहित अन्य हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया गया. वही शुक्रवार को भी एसपी डॉ.असित यादव, सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाहा कोतवाली बल के साथ सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार, रूई की मंडी और स्टेशन रोड का भ्रमण किया. इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई.
हालांकि इस दौरान जो भी वाहन पार्किंग में खड़े न होकर बीच सड़क या दुकानों के सामने रखे हुए मिले उस पर एसपी ने तुरंत चालन बनवा दिए और कुछ वाहनों को नगर निगम की गाड़ी से उठवा कर थाने पहुंचा दिया गया. पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी.