ETV Bharat / state

नो पार्किग जोन में की गई चालानी कार्रवाई, दुकानदारों को अतिक्रमण पर चेतावनी - SP carried out an operation

जिले में आखिरकार पुलिस और नगर पालिका की टीम ने सदर बाजार में खड़े ठेले वालों को हटवा दिया और साथ ही ठेलों को रुई की मंडी सहित अन्य हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया गया.

sp-carried-out-an-operation-in-the-no-parking-zone
एसपी ने की नो पार्किग जोन में चालानी कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 5:23 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 9:32 AM IST

मुरैना। जिले में आखिरकार पुलिस और नगर पालिका की टीम ने सदर बाजार में खड़े ठेले वालों को हटवा दिया और साथ ही ठेलों को रुई की मंडी सहित अन्य हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया गया. वही शुक्रवार को भी एसपी डॉ.असित यादव, सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाहा कोतवाली बल के साथ सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार, रूई की मंडी और स्टेशन रोड का भ्रमण किया. इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई.

नो पार्किग जोन में की गई चालानी कार्रवाई

हालांकि इस दौरान जो भी वाहन पार्किंग में खड़े न होकर बीच सड़क या दुकानों के सामने रखे हुए मिले उस पर एसपी ने तुरंत चालन बनवा दिए और कुछ वाहनों को नगर निगम की गाड़ी से उठवा कर थाने पहुंचा दिया गया. पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी.

मुरैना। जिले में आखिरकार पुलिस और नगर पालिका की टीम ने सदर बाजार में खड़े ठेले वालों को हटवा दिया और साथ ही ठेलों को रुई की मंडी सहित अन्य हॉकर्स जोन में शिफ्ट किया गया. वही शुक्रवार को भी एसपी डॉ.असित यादव, सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाहा कोतवाली बल के साथ सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार, रूई की मंडी और स्टेशन रोड का भ्रमण किया. इस दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई.

नो पार्किग जोन में की गई चालानी कार्रवाई

हालांकि इस दौरान जो भी वाहन पार्किंग में खड़े न होकर बीच सड़क या दुकानों के सामने रखे हुए मिले उस पर एसपी ने तुरंत चालन बनवा दिए और कुछ वाहनों को नगर निगम की गाड़ी से उठवा कर थाने पहुंचा दिया गया. पुलिस आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी.

Intro:एंकर - मुरैना शहर में आखिरकार पुलिस व प्रशासन ने सदर बाजार में खड़े होने वाले सभी हाथ ठेले वालों को हटवा दिया। ठेलों को रुई की मंडी सहित अन्य हॉकर्स जॉन में शिफ्ट किया गया है। शुक्रवार को भी एसपी डॉ असित यादव,सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाहा सहित कोतवाली बल के साथ सदर बाजार, हनुमान चौराहा, झंडा चौक बाजार, रूई की मंडी और स्टेशन रोड का भ्रमण किया। इस दौरान जो दुकानदार अपनी हद से आगे दिखाई दिए एसपी ने उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया। हालांकि इस दौरान ठेले तो बाजार में नहीं मिले लेकिन लोगों के वाहन पार्किंग के लिए निश्चित जगह पर खड़े न होकर बीच सड़क या दुकानों के सामने रखे हुए मिले। एसपी ने सभी वाहनों के तुरंत चालन बनवा दिए और कुछ वाहनों को नगर निगम की गाड़ी से उठवा कर थाने पहुंचवा दिया। इसके बाद पूरे बाजार में दुपहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग की जगह पर पहुंच गए। हालांकि ठेले हटने के बाद सदर बाजार में रौनक आ गई है और बाजार अच्छा लगने लगा है। बाजार भ्रमण के दौरान एसपी ने कुछ बिल्डिंगों के फोटो व वीडियो भी लिए।


Body:वीओ - उल्लेखनीय है कि सदर बाजार व झंडाचौक बाजार में सड़क पर बने डिवाइडर के दोनों ओर करीब 3 सैकड़ा से अधिक हाथ ठेले लगे थे।जिनकी वजह से सदर बाजार में आना-जाना मुश्किल हो गया था। हालांकि इस समस्या को हल करने सदर बाजार के व्यापारी लंबे समय से मांग कर रहे थे। लेकिन प्रशासन व नगर निगम उनकी समस्या को हल नहीं कर रहा था। 3 दिन पहले पुलिस व व्यापारियों के बीच में संवाद हुआ था, संवाद के दौरान व्यापारियों ने एसपी के सामने हाथ ठेलों की समस्या उठाई थी।एसपी ने तुरंत ही इस समस्या को हल करने का आश्वासन दे दिया था। साथ ही सीएसपी सहित शहर कोतवाली के बल ने बाजार में ठेले वालों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए क्योंकि पुलिस पिछले 3 दिन से लगातार ठेले वालों को हटाने का काम कर रहे हैं।शुक्रवार को भी एसपी व सीएसपी सहित पुलिस बल के साथ पूरे बाजार का भ्रमण किया।इस दौरान जो दुकानदार अपनी हद से आगे दिखाई दिए उन दुकानदारों को एसपी ने चेतावनी देकर छोड़ दिया।वहीं भ्रमण के दौरान एसपी कोबीच सड़क पर व दुकानों के सामने वाहन खड़े हुए मिले उन वाहनों के तुरंत चालान कटवाए और कुछ वाहनों को नगर निगम की गाड़ी से उठवाकर यातायात थाने पहुंचवा दिया। स्टेशन रोड पर भ्रमण के दौरान एसपी ने कुछ बड़ी बड़ी बिल्डिंगों के फोटो व वीडियो भी लिए बाद में प्रशासनिक अधिकारी को दिखाकर ये तह किया जाएगा कि ये अतिक्रमण में तो नही,अगर ऐसा मिला तो इनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।नगर निगम ठेलों के हटने के बाद सदर बाजार बाजारों जैसा ही लगने लगा,ठेले हटने से सदर बाजार के दुकानदारों को राहत मिली है।


Conclusion:बाइट - सुधीर सिंह कुशवाह - सीएसपी मुरैना।
Last Updated : Dec 21, 2019, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.