ETV Bharat / state

कुख्यात आरोपी सहित पुलिस के हत्थे चढ़े छह बदमाश, 4 लाख की ज्वैलरी बरामद

मुरैना में पुलिस ने बदमाशों को लगाम लगाते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चार लाख की ज्वैलरी बरामद की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

4 lakh jewelery recovered
4 लाख की ज्वैलरी बरामद
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 4:39 AM IST

मुरैना। पुलिस ने नकाबजनी गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से 4 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं. इसी के साथ चोरी की गई एक राइफल और अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अभी तक 6 वारदातों को कबूल करवा चुकी है. आरोपियों ने कैलारस, जौरा और बागचीनी थाना क्षेत्र में चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया था. आरोपियों में एक आरोपी को पुलिस ने 14 नवंबर को कैलारस थाना क्षेत्र में पकड़ लिया था. जिसके बाद 5 आरोपियों को 19 नवंबर की रात को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों से पूछताछ जारी है.

छह बदमाश गिरफ्तार

मुरैना जिले के बागचीनी और कैलारस में पिछले महीने हुई पांच चोरियों में लिप्त 6 बदमाशों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर पकड़ लिया है. हालांकि पुलिस पहले तो शॉट एनकाउंटर की मना कर रही थी लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया तो यह कहानी तैयार कर दी. हालांकि पुलिस आरोपियों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन जिस तरह अपराधी बेखौफ होकर पुलिस पर फायरिंग करने से भी नहीं चूक रहे हैं, तो देखा यह जा रहा है कि पुलिस का खौफ पूरी तरह से मुरैना जिले में खत्म होता नजर आ रहा है.

बदमाशों में शातिर अपराधी राम स्वरूप गुर्जर, नरेश सिंह सिकरवार, परिमल गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इससे पहले पुलिस टीम ने कैलारस में वनखंडी रोड से शार्ट एनकाउंटर स्थल से आरोपी नंदकिशोर को पकड़ा था.

मुरैना। पुलिस ने नकाबजनी गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से 4 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं. इसी के साथ चोरी की गई एक राइफल और अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस अभी तक 6 वारदातों को कबूल करवा चुकी है. आरोपियों ने कैलारस, जौरा और बागचीनी थाना क्षेत्र में चोरियों की घटनाओं को अंजाम दिया था. आरोपियों में एक आरोपी को पुलिस ने 14 नवंबर को कैलारस थाना क्षेत्र में पकड़ लिया था. जिसके बाद 5 आरोपियों को 19 नवंबर की रात को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक इन बदमाशों से पूछताछ जारी है.

छह बदमाश गिरफ्तार

मुरैना जिले के बागचीनी और कैलारस में पिछले महीने हुई पांच चोरियों में लिप्त 6 बदमाशों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर कर पकड़ लिया है. हालांकि पुलिस पहले तो शॉट एनकाउंटर की मना कर रही थी लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया तो यह कहानी तैयार कर दी. हालांकि पुलिस आरोपियों को पकड़ कर अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन जिस तरह अपराधी बेखौफ होकर पुलिस पर फायरिंग करने से भी नहीं चूक रहे हैं, तो देखा यह जा रहा है कि पुलिस का खौफ पूरी तरह से मुरैना जिले में खत्म होता नजर आ रहा है.

बदमाशों में शातिर अपराधी राम स्वरूप गुर्जर, नरेश सिंह सिकरवार, परिमल गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इससे पहले पुलिस टीम ने कैलारस में वनखंडी रोड से शार्ट एनकाउंटर स्थल से आरोपी नंदकिशोर को पकड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.