ETV Bharat / state

12 हजार में 'ईमान' का सौदा! थाना प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेने के मामले में सबलगढ़ थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा और महेंद्र पाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दरअसल, थाना प्रभारी और थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर महावीर शर्मा ने एक युवक को उसकी बाइक छोड़ने के बदले में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की गई है.

Crime news
क्राइम न्यूज
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 8:53 AM IST

Updated : Jun 22, 2021, 1:44 PM IST

मुरैना। लोकायुक्त की टीम के हाथ बीती रात एक बड़ी सफलता लगी है. टीम ने 7 हजार की रिश्वत लेते हुए सबलगढ़ थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा और उनके माली महेंद्र पाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी और थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने एक युवक को उसकी बाइक छोड़ने के बदले में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, लेकिन मामला 12 हजार में पट गया था. युवक ने 5 हजार रुपए पहले दे दिए थे. फिलहाल, टीम ने थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर और महेंद्र पाल के खिलाफ आगे की कार्रवाई की है.

रंगे हाथ पकड़े गए थाना प्रभारी
लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया कि श्योपुर जिले के रहने वाले ऋषिकेश गोस्वामी ने रिश्वत के मामले में लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी, जिसमें बताया गया कि सबलगढ़ थाना प्रभारी एनके शर्मा और थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर महावीर शर्मा ने उसकी बाइक छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, लेकिन मामला 12 हजार में पट गया है. रिश्वत की रकम में से 5 हजार रुपए उसने पहले ही दे दिए थे.

रंगे हाथ पकड़ने की बनाई योजना
पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ दबोचने की योजना बनाई गई. योजना के अनुसार, युवक शेष 7 हजार रुपये लेकर सोमवार की देर रात थाना प्रभारी के बंगले पर पहुंच गया. थाना प्रभारी ने उसको बंगले में मौजूद नौकर महेंद्र पाल के हाथ में रुपए देने के लिए कहा. युवक ने महेंद्र पाल के हाथ मे 7 हजार रुपए थमा दिए. नौकर ने ये रुपए अलमारी में रख दिये.


ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाने वाले शातिर चोर गिरफ्तार


आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने अलमारी से रुपए उठाकर अपने पास रख लिए, तभी लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया. थाना प्रभारी एनके शर्मा और नौकर महेंद्र पाल के हाथ धुलवाने पर वही रंग निकला जो नोटों पर लगा हुआ था. लोकायुक्त की टीम ने थाना प्रभारी और महेंद्र पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मुरैना। लोकायुक्त की टीम के हाथ बीती रात एक बड़ी सफलता लगी है. टीम ने 7 हजार की रिश्वत लेते हुए सबलगढ़ थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा और उनके माली महेंद्र पाल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी और थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने एक युवक को उसकी बाइक छोड़ने के बदले में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, लेकिन मामला 12 हजार में पट गया था. युवक ने 5 हजार रुपए पहले दे दिए थे. फिलहाल, टीम ने थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर और महेंद्र पाल के खिलाफ आगे की कार्रवाई की है.

रंगे हाथ पकड़े गए थाना प्रभारी
लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया कि श्योपुर जिले के रहने वाले ऋषिकेश गोस्वामी ने रिश्वत के मामले में लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी, जिसमें बताया गया कि सबलगढ़ थाना प्रभारी एनके शर्मा और थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर महावीर शर्मा ने उसकी बाइक छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी, लेकिन मामला 12 हजार में पट गया है. रिश्वत की रकम में से 5 हजार रुपए उसने पहले ही दे दिए थे.

रंगे हाथ पकड़ने की बनाई योजना
पीड़ित की शिकायत पर थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ दबोचने की योजना बनाई गई. योजना के अनुसार, युवक शेष 7 हजार रुपये लेकर सोमवार की देर रात थाना प्रभारी के बंगले पर पहुंच गया. थाना प्रभारी ने उसको बंगले में मौजूद नौकर महेंद्र पाल के हाथ में रुपए देने के लिए कहा. युवक ने महेंद्र पाल के हाथ मे 7 हजार रुपए थमा दिए. नौकर ने ये रुपए अलमारी में रख दिये.


ट्रेनों में यात्रियों का सामान उड़ाने वाले शातिर चोर गिरफ्तार


आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने अलमारी से रुपए उठाकर अपने पास रख लिए, तभी लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया. थाना प्रभारी एनके शर्मा और नौकर महेंद्र पाल के हाथ धुलवाने पर वही रंग निकला जो नोटों पर लगा हुआ था. लोकायुक्त की टीम ने थाना प्रभारी और महेंद्र पाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.