मुरैना। लेपा गांव में 6 लोगों की हत्या कर फरार दो मुख्य आरोपियों का शॉर्ट एनकांउटर पुलिस ने किया है. लेपा हत्याकांड के बाद मुरैना पुलिस के द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आसपास के जिले सहित अन्य सरहदी राज्यों राजस्थान, उप्र में पुलिस अधिकारियों को सूचना दी गई है. इसी क्रम में मंगलवार सुबह मुरैना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लेपा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजीत और भूपेंद्र तोमर से उसेत घाट चंबल किनारे बीहड़ में शॉट एनकाउंटर किया. जिसमें मुख्य आरोपी अजीत तोमर के पैर में गोली लगने से घायल हुआ है तो वहीं भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. एक बंदूक भी बरामद होना बताया जा रहा है. चंबल आईजी की तरफ से इन आरोपियों पर 30-30 हजार का ईनाम घोषित था.
आरोपियों पर इनाम: मुरैना एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि, विगत 5 मई की सुबह सिहोनियां थाना क्षेत्र के लेपा गांव मे पुरानी दुश्मनी के चलते नामजद आरोपियों ने लाठी-फरसे तथा रायफल से ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 6 लोगों की हत्या कर दी थी. पुलिस ने घटना के तत्काल बाद मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद जांच में वायरल वीडियो के आधार पर रविवार को पुष्पा नाम की महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है और सोमवार को राजस्थान के रींगस से आरोपी सोनू तोमर को गिरफ्तार कर लिया है. फरार 7 आरोपियों के सिर पर आईजी चम्बल रेंज की ओर से 30-30 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था.
Also Read |
शार्ट एनकाउंटर: पुलिस को मुखविर के जरिये सूचना मिली कि, इस मामले में फरार 30-30 हजार के दो आरोपी उसेत घाट के बीहड़ के रास्ते भागने की फिराक में है. सूचना पाकर पुलिस टीम ने दबिश दी, पुलिस को देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की जिस पर से पुलिस और लेपा हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजीत तोमर और भूपेंद्र तोमर से शॉट एनकाउंटर हुआ. जिसमें अजीत तोमर पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, वहीं भूपेंद्र तोमर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. घायल का जिला अस्पताल आते ही डॉक्टर ने इलाज किया, उसके बाद घायल आरोपी अजीत को पुलिस सुरक्षा में कैदी वार्ड में भर्ती कर दिया है. पुलिस ने अभी तक लेपा हत्याकांड के 6 आरोपी पकड़ लिए है, बाकी फरार 4 आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.