ETV Bharat / state

विधायक के नाम पर टेरर टैक्स की वसूली कर रहे थे बदमाश, दुकानदारों ने किया पुलिस के हवाले - सिटी कोतवाली थाना

मुरैना में बैरियर बस स्टैंड परिसर में दुकानदारों से कुछ बदमाशों के द्वारा विधायक के नाम पर टेरर टैक्स वसूला जा रहा था, दुकानदारों ने बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.

Recovery of Terror Tax in the name of MLA
विधायक के नाम पर टेरर टैक्स की वसूली
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 3:50 PM IST

मुरैना। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरियर बस स्टैंड परिसर में दुकानदार से कुछ बदमाशों के द्वारा विधायक के नाम पर टेरर टैक्स वसूला जा रहा था, जिसको लेकर विवाद हो गया. दुकानदारों ने एकत्रित होकर बदमाशों को पकड़ लिया और थाने ले गए. 12 से अधिक दुकानदारों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

विधायक के नाम पर टेरर टैक्स की वसूली
मुरैना बैरियर स्थित बस स्टैंड परिसर में शिव शक्ति इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान चलाने वाले व्यापारी से कुछ बदमाश दो-तीन दिनों से टेरर टैक्स की मांग कर रहे थे. व्यापारी को फोन पर धमकियां भी दी गईं, तीन बदमाशों ने दुकान पर आकर सामान की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. व्यापारी के अनुसार बदमाश बार-बार कोठी से फोन आने की बात कह रहे थे. व्यापारी के अनुसार उसने सुमावली से पूर्व विधायक ऐदल सिंह कंसाना के बेटे से बात भी की, उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत करने की बात कही. व्यापारी की शिकायत पर सोनू, महेंद्र सहित तीन बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


व्यापारी ने पुलिस को दुकान में तोड़फोड़ का वीडियो और फोन पर धमकाने का ऑडियो भी उपलब्ध कराया है. खुलेआम विधायक का नाम लेकर अवैध वसूली करने वाले आरोपी क्या वाकई में आवारा बदमाश हैं या फिर किसी साजिश का हिस्सा, ये तो पुलिस की जांच में ही पता चलेगा, वो भी अगर जांच सही दिशा में हुई तो.

मुरैना। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरियर बस स्टैंड परिसर में दुकानदार से कुछ बदमाशों के द्वारा विधायक के नाम पर टेरर टैक्स वसूला जा रहा था, जिसको लेकर विवाद हो गया. दुकानदारों ने एकत्रित होकर बदमाशों को पकड़ लिया और थाने ले गए. 12 से अधिक दुकानदारों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने इस मामले में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

विधायक के नाम पर टेरर टैक्स की वसूली
मुरैना बैरियर स्थित बस स्टैंड परिसर में शिव शक्ति इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान चलाने वाले व्यापारी से कुछ बदमाश दो-तीन दिनों से टेरर टैक्स की मांग कर रहे थे. व्यापारी को फोन पर धमकियां भी दी गईं, तीन बदमाशों ने दुकान पर आकर सामान की तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. व्यापारी के अनुसार बदमाश बार-बार कोठी से फोन आने की बात कह रहे थे. व्यापारी के अनुसार उसने सुमावली से पूर्व विधायक ऐदल सिंह कंसाना के बेटे से बात भी की, उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत करने की बात कही. व्यापारी की शिकायत पर सोनू, महेंद्र सहित तीन बदमाशों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


व्यापारी ने पुलिस को दुकान में तोड़फोड़ का वीडियो और फोन पर धमकाने का ऑडियो भी उपलब्ध कराया है. खुलेआम विधायक का नाम लेकर अवैध वसूली करने वाले आरोपी क्या वाकई में आवारा बदमाश हैं या फिर किसी साजिश का हिस्सा, ये तो पुलिस की जांच में ही पता चलेगा, वो भी अगर जांच सही दिशा में हुई तो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.