मुरैना। शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की कमिश्नर कॉलोनी बीटीआई रोड पर शनिवार को सड़क किनारे खड़ी कार को हटाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हो गई और दोनों ने एक दूसरे पर रिवाल्वर और बंदूकें तान दी. इस झगड़े में दोनों पक्षों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई. इस मामले को लेकर सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने जौरा विधायक सूबेदार सिंह राजौधा के भाई सहित 8 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत, जिम्मेदार कौन ?
- यह है पूरा मामला
मामले को लेकर जौरा विधायक के भाई रणवीर सिंह सिकरवार ने बताया कि 30 अप्रैल को उनकी बेटी की शादी है. जिसके कार्ड छपवाने के लिए उनका बेटा पुष्पराज कार से बाजार जा रहा था, रास्ते में दिनेश पचौरी ने अपनी कार सड़क पर लगाई हुई थी, जिससे जाम लग गया था. उन्होंने बताया कि पुष्पराज द्वारा सड़क से कार हटाने को कहने पर दिनेश पचौरी गाली-गलौज करने लगा और फिर घर से रिवाल्वर निकालकर धमकी देने लगा. उनके बेटे पुष्पराज पर हमला कर फायरिंग भी की गई. उन्होंने कहा कि दूसरे पक्ष की गोलीबारी में एक कार का शीशा भी टूट गया है, जौरा विधायक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दिनेश पचौरी, प्रशांत पचौरी, भोलू पचौरी और शशांक पचौरी पर मामला दर्ज किया है.
- दूसरे पक्ष ने भी की शिकायत
फायरिंग मामले पर दूसरे पक्ष के दिनेश पचौरी ने भी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने दिनेश पचौरी की शिकायत पर राजेश सिकरवार, रणवीर सिंह सिकरवार, मुलायम सिंह सिकरवार और पुष्पराज सिकरवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दिनेश ने आरोप लगया कि राजेश सिकरवार शनिवार रात अपनी कार लेकर आया था और उन्हें गालियां देते हुए दरवाजे के बाहर खड़ी कार को हटाने की कहने लगा. जिसके बाद यह विवाद शुरु हुआ है.