मुरैना। 10 हजार के इनामी बदमाश और पुलिस के बीच हुई फायरिंग हुई. इनामी बदमाश रामप्रीत गुर्जर और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग की. शार्ट एनकाउंटर में रामप्रीत गुर्जर को गोली लगी.
विकास दुबे के एनकाउंटर पर बवाल काटने वाले प्यारे मियां के मामले में चुप क्यों: नरोत्तम मिश्रा
पुलिस को देख आरोपियों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां पैर में गोली लगी है. एक बदमाश मौके से फरार हो गया. रामप्रीत गुर्जर पर हत्या, हत्या के प्रयास,लूट, डकैती के कई मामले दर्ज हैं. मंगलवार को मुरैना में एटीएम कैश वैन लूट के प्रयास में भी यह आरोपी शामिल हो सकता है. घायल बदमाश रामप्रीत गुर्जर को जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती किया गया. पुलिस निगरानी में इलाज कराया जा रहा है.