मुरैना। कैलारस में किसान सम्मेलन को संबोधित करने पहंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कहा कि जनता को दिए गए वादों को सरकार जल्द पूरा करे. कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार से जब विकास की बात करो तो कहती है खजाना खाली है.
शिवराज सिंह ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं कर रही है. किसानों के खाते में बोनस की राशि भी नहीं डाली गई. अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है. जनता की समस्याओं को सरकार निराकरण नहीं करती तो आने वाले समय में बड़ा आंदोलन किया जाएगा और प्रदेश में एक भी नई शराब दुकान खुलने नहीं दी जाएगी.
शिवराज सिंह ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि जौरा विधानसभा सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को जिताएं, जिससे क्षेत्र का विकास हो.