मुरैना| दुनिया का सबसे प्राचीन और धार्मिक महत्व का एकमात्र शनि मंदिर मुरैना जिले में ऐंती पर्वत पर स्थित है. जहां रामायण काल में प्रतिमा को लंका से लाकर हनुमान जी ने विराजित किया था. ऐंती पर्वत स्थित त्रेता युगीन शनि मंदिर पर आज शनि अमावस्या के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान शनिदेव के दर्शन किए.
बताया जाता है कि शनि अमावस्या के अवसर पर शनि पूजा करने से सभी के संकट कम होते हैं और सुख एवं समृद्धि मिलती है. क्योंकि शनि न्याय के देवता हैं और वह सभी को उनके कर्मों का उचित फल देते हैं. यही कारण है कि लोग शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनि अमावस्या पर विशेष पूजा करने के लिए देश की अलग-अलग जगहों से ऐंती पर्वत के प्राचीन शनि मंदिर आते हैं.
देश के विभिन्न राज्यों से प्राचीन शनि मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर दर्शन. श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने मंदिर में उचित व्यवस्थाएं की थी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगभग 1 हजार कर्मचारी मंदिर में तैनात रहे.