ETV Bharat / state

SDM की कार्रवाई का व्यापारियों ने किया विरोध, पुलिस ने शांत कराया हंगामा

मुरैना में लॉकडाउन के कारण ऑड-ईवन के नियम से दुकाने खुल रही हैं लेकिन नियमों के विरुद्ध दुकाने खुलने के कारण प्रशासन ने कार्रवाई की, इस दौरान व्यापारियों ने हंगामा कर कार्रवाई का विरोध किया.

Commotion of traders
व्यापारियों का हंगामा
author img

By

Published : May 16, 2020, 11:02 PM IST

मुरैना। लंबे समय से लॉकडाउन व्यापारियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. यही वजह है कि शनिवार को मुरैना शहर में जो दुकानें ऑड ईवन के तहत उल्लंघन कर खुली हुई थीं, उन पर एसडीएम आरएस बाकना और नगर निगम की टीम कार्रवाई कर दी. ये दुकानें नियम के मुताबिक नहीं खोली गई थीं.

कार्रवाई का व्यापारियों ने किया विरोध

बाजार में नियमों के विरुद्ध खुली पाई गई 3 दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया, वहीं कुछ दुकानों का सामान नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया. कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने एसडीएम को घेरकर अभद्रता की और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. शहर के व्यापारियों का आरोप है कि एसडीएम और नगर निगम दुकानों से सामान जप्त के नाम पर अवैध वसूली कर रही है. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

दरअसल, लॉकडाउन के चलते मुरैना शहर में ऑड ईवन के तहत दुकानें खुल रही हैं. लेकिन शनिवार को प्रशासन को शिकायत मिली थी जिनका आज नंबर नहीं है वे दुकानें भी शहर में खोली जा रही हैं. इसी सूचना के आधार पर एसडीएम आरएस बाकना नगर निगम की टीम के साथ उन दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे, जहां प्रशासन को गलत तरीके से खुली पाई गई आशीष एंपोरियम, ज्योति साड़ी सेंटर एवं रवि जनरल स्टोर को एसडीएम द्वारा सील कर दिया गया.

कुछ दुकानों से अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम की टीम ने सामान जब्त किया, कार्रवाई के दौरान व्यापारी इकट्ठे हो गए और एसडीएम को घेरकर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन जबरन दुकानों से सामान को जब्त कर अवैध वसूली कर रहे हैं.

प्रशासन का कहना है कि शहर में ऑड ईवन नंबर के तहत दुकान खोली जा रही हैं लेकिन कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो बिना ऑड ईवन के दुकानें खोल रहे हैं, जिनको सील कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. व्यापारियों के हंगामे की सूचना मिलने पर एएसपी, सीएसपी और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

मुरैना। लंबे समय से लॉकडाउन व्यापारियों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. यही वजह है कि शनिवार को मुरैना शहर में जो दुकानें ऑड ईवन के तहत उल्लंघन कर खुली हुई थीं, उन पर एसडीएम आरएस बाकना और नगर निगम की टीम कार्रवाई कर दी. ये दुकानें नियम के मुताबिक नहीं खोली गई थीं.

कार्रवाई का व्यापारियों ने किया विरोध

बाजार में नियमों के विरुद्ध खुली पाई गई 3 दुकानों को प्रशासन ने सील कर दिया, वहीं कुछ दुकानों का सामान नगर निगम की टीम ने जब्त कर लिया. कार्रवाई से नाराज व्यापारियों ने एसडीएम को घेरकर अभद्रता की और मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. शहर के व्यापारियों का आरोप है कि एसडीएम और नगर निगम दुकानों से सामान जप्त के नाम पर अवैध वसूली कर रही है. सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया.

दरअसल, लॉकडाउन के चलते मुरैना शहर में ऑड ईवन के तहत दुकानें खुल रही हैं. लेकिन शनिवार को प्रशासन को शिकायत मिली थी जिनका आज नंबर नहीं है वे दुकानें भी शहर में खोली जा रही हैं. इसी सूचना के आधार पर एसडीएम आरएस बाकना नगर निगम की टीम के साथ उन दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे, जहां प्रशासन को गलत तरीके से खुली पाई गई आशीष एंपोरियम, ज्योति साड़ी सेंटर एवं रवि जनरल स्टोर को एसडीएम द्वारा सील कर दिया गया.

कुछ दुकानों से अतिक्रमण के नाम पर नगर निगम की टीम ने सामान जब्त किया, कार्रवाई के दौरान व्यापारी इकट्ठे हो गए और एसडीएम को घेरकर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन जबरन दुकानों से सामान को जब्त कर अवैध वसूली कर रहे हैं.

प्रशासन का कहना है कि शहर में ऑड ईवन नंबर के तहत दुकान खोली जा रही हैं लेकिन कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो बिना ऑड ईवन के दुकानें खोल रहे हैं, जिनको सील कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. व्यापारियों के हंगामे की सूचना मिलने पर एएसपी, सीएसपी और पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.