मुरैना। जिले में आदिवासियों की भूमि पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. किरावली जदीद गांव में आदिवासियों ने सरपंच पर उनकी भूमि पर कब्जा कर तालाब निर्माण कराने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत तहसील और जनपद कार्यालय में ग्रामीणों ने की है. वहीं तहसीलदार ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
दिग्विजय सिंह की सरकार के वक्त कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को जमीन के पट्टे बांटे थे. जिसमें पिछले 18 सालों से आदिवासी खेती करते आ रहे थे. वहीं पंचायत द्वारा शिवसिंह आदिवासी और अन्य लोगों की पट्टे की जमीन पर बिना किसी शासकीय अनुमति के जबरन तालाब निर्माण कराया जा रहा है. जिसके चलते ग्रामीण भूमिहीन हो गए हैं. जिसकी शिकायत जब सरपंच अमृतलाल धाकड़ से की गई तो सरपंच ने अदिवासियों से गांव खाली करने और मारपीट करने की धमकी दी है.
इसकी शिकायत लेकर आदिवासी ग्रामीण तहसील पहुंचे. जहां उन्हें जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन तहसीलदार ने दिया है.