ETV Bharat / state

शराबबंदी के लिए संत हरीगिरी महाराज करेंगे आंदोलन, 22 फरवरी से शुरू होगी पदयात्रा - शराबबंदी के लिए 22 फरवरी से आंदोलन

संत हरीगिरी महाराज ने शराबबंदी को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन करने का ऐलान किया है, जिसका श्री गणेश चंबल संभाग के केंद्र बिंदु ग्वालियर के शीतला माता मंदिर से 22 फरवरी को शुरू होगा.

Sant Harigiri Maharaj
संत हरीगिरी महाराज
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:01 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल के बड़े संत हरीगिरी महाराज ने शराबबंदी को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन करने का ऐलान किया है, जिसका श्री गणेश चंबल संभाग के केंद्र बिंदु ग्वालियर के शीतला माता मंदिर से 22 फरवरी को शुरू होगा. संत हरिगिरी महाराज के साथ सैकड़ों संत शराब बंदी को लेकर पद यात्रा शुरू करेंगे.

संत हरीगिरी महाराज

संत हरीगिरी महाराज प्रदेश के नेताओं से अपील की है कि वो प्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश बनाने की ओर कदम बढ़ाए. हरि गिरि महाराज ने 2 साल पहले भी अंचल में इस तरह का आंदोलन कर चुके हैं, और उनके आंदोलन का असर भी हुआ, लेकिन अब महाराज ने ऐलान किया है कि वो अहिंसक तरीके से बड़े स्तर पर पूरे प्रदेश में शराबबंदी को लेकर आंदोलन करेंगे.

क्या होगा यात्रा का रूट

शराब बंदी को लेकर पद यात्रा की शुरुआत सोमवार को ग्वालियर के शीतला माता मंदिर से होगी, जो कि भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया और श्योपुर इलाके का एक केंद्र बिंदु है. शीतला माता मंदिर से पदयात्रा शुरू होकर, मुरैना जिले के ऐंती पर्वत स्थित शनि धाम पर पहुंचेगी, जहां से ये यात्रा करह धाम पटिया वाले बाबा के आश्रम पर पहुंचेगी और वहां शराब बंदी को लेकर महापंचायत होगी.

शराबबंदी को लेकर संत कर चुके है कई पंचायतें

शराबबंदी को लेकर संत हरिगिरि महाराज ने 2015 में मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के करीब 38 जिलों में 70 जगह पंचायतें की हैं. संत हरिगिरि महाराज ने कहा कि जनता के ही जरिए प्रशासन और सरकार तक अपनी बात पहुंचा कर ठेके बंद कराने का आदेश कराएंगे.

शराबबंदी को लेकर समाज से अपील

संत हरिगिरि महाराज ने सर्व समाज के लोगों से अपील की है, कि बाबा आपके लिए ही जी रहा है. इसलिए आप सभी अपने मतभेदों को बदलकर चाहे राजनीति के मतभेद हों, चाहे जातिगत हों. उन सबको पीछे रख कर एक विचारधारा नशामुक्त मध्यप्रदेश, के लिए आगे बढ़ें.

मुरैना। चंबल अंचल के बड़े संत हरीगिरी महाराज ने शराबबंदी को लेकर बड़े स्तर पर आंदोलन करने का ऐलान किया है, जिसका श्री गणेश चंबल संभाग के केंद्र बिंदु ग्वालियर के शीतला माता मंदिर से 22 फरवरी को शुरू होगा. संत हरिगिरी महाराज के साथ सैकड़ों संत शराब बंदी को लेकर पद यात्रा शुरू करेंगे.

संत हरीगिरी महाराज

संत हरीगिरी महाराज प्रदेश के नेताओं से अपील की है कि वो प्रदेश को शराब मुक्त प्रदेश बनाने की ओर कदम बढ़ाए. हरि गिरि महाराज ने 2 साल पहले भी अंचल में इस तरह का आंदोलन कर चुके हैं, और उनके आंदोलन का असर भी हुआ, लेकिन अब महाराज ने ऐलान किया है कि वो अहिंसक तरीके से बड़े स्तर पर पूरे प्रदेश में शराबबंदी को लेकर आंदोलन करेंगे.

क्या होगा यात्रा का रूट

शराब बंदी को लेकर पद यात्रा की शुरुआत सोमवार को ग्वालियर के शीतला माता मंदिर से होगी, जो कि भिंड, मुरैना, शिवपुरी, दतिया और श्योपुर इलाके का एक केंद्र बिंदु है. शीतला माता मंदिर से पदयात्रा शुरू होकर, मुरैना जिले के ऐंती पर्वत स्थित शनि धाम पर पहुंचेगी, जहां से ये यात्रा करह धाम पटिया वाले बाबा के आश्रम पर पहुंचेगी और वहां शराब बंदी को लेकर महापंचायत होगी.

शराबबंदी को लेकर संत कर चुके है कई पंचायतें

शराबबंदी को लेकर संत हरिगिरि महाराज ने 2015 में मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के करीब 38 जिलों में 70 जगह पंचायतें की हैं. संत हरिगिरि महाराज ने कहा कि जनता के ही जरिए प्रशासन और सरकार तक अपनी बात पहुंचा कर ठेके बंद कराने का आदेश कराएंगे.

शराबबंदी को लेकर समाज से अपील

संत हरिगिरि महाराज ने सर्व समाज के लोगों से अपील की है, कि बाबा आपके लिए ही जी रहा है. इसलिए आप सभी अपने मतभेदों को बदलकर चाहे राजनीति के मतभेद हों, चाहे जातिगत हों. उन सबको पीछे रख कर एक विचारधारा नशामुक्त मध्यप्रदेश, के लिए आगे बढ़ें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.