मुरैना। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. वहीं, परीक्षा के पहले दिन ही संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र लीक हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्र सीसीटीवी की निगरानी में हैं, लेकिन इस घटना ने प्रशासन द्वारा महीनों पहले से हो रही तैयारियों की पोल खोल दी है.
बता दें जिले भर में नक़ल माफियाओं के आगे प्रशासन की व्यवस्थाएं एक बार फिर बौनी साबित हुई हैं. जिले के कुल 77 परीक्षा केन्द्रों पर 32 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल थे. बोर्ड परीक्षा का निर्धारित समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का है, लेकिन सुबह 8. 30 बजे ही संस्कृत का पेपर लीक होकर परीक्षा केन्द्रों के बाहर लोगों के मोबाइल पर देखने को मिला.
यह प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर वायरल होने के साथ ही बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर सॉल्व कर के हर परीक्षा केंद्र के बाहर लोगों के मोबाइल पर वायरल थे. वहीं वायरल प्रश्न पत्र और सॉल्व किये हुए पेपर को ईटीवी भारत ने प्रमाण के तौर पर व्हाट्सएप के जरिए एसडीएम को भेज दिया है.