मुरैना। अनलॉक वन में एक बार फिर से चोर गिरोह सक्रिय हो गया है. मुरैना के चिन्नौनी थाना क्षेत्र के कोल्हू डाडा गांव में बदमाशों ने 5 घरों में सिलसिले वार चोरी की घटना को अंजाम दिया. जब ग्रामीण चोरी की शिकायत दर्ज कराने पुलिस के पास पहुंचे थे तो पुलिस ने कार्रवाई ना करते हुए ग्रामीणों को थाने से भगा दिया. इस बात से नाराज ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर एएसपी हंसराज सिंह से मिलकर घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
मुरैना के कोल्हूडाडा गांव में रहने वाले राजवीर सिंह ने बताया कि रविवार को बदमाशों ने एक साथ 5 घरों से 50 लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि जब वह ग्रामीणों के साथ पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने मामले में कार्रवाई ना करते हुए थाने से भगा दिया. जिसके बाद सभी ग्रामीणों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता अपने समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे और घटना में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेता ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस बदमाशों को ट्रेस कर उन्हें पकड़ सकती है.
वहीं इस पूरे घटनाक्रम में मुरैना एएसपी हंसराज सिंह ने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार की कोशिश कर रही है. इसके लिए पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं.
इनके यहां से हुई चोरी
1. पहली चोरी राजू उर्फ राजवीर सिंह सिकरवार के यहां हुई जिसके यहां से चोरों ने 15 लाख नकद सहित 43 तोले वजनी सोने चांदी के जेवर चुराए.
2. दूसरी चोरी अमर सिंह सिकरवार के यहां से हुई जिसके यहां से चोरों ने एक लाख 70 हजार रुपए नकद और सोने चांदी के जेवरात चुराए .
3. तीसरी चोरी जगदीश सिंह सिकरवार के घर से हुई जिसके यहां से चोरों ने दो लाख 7 हजार रूपए नकद सहित सोने चांदी के जेवरात व कपड़े चुराए.
4. चौथी चोरी गांव के ही दूसरे जगदीश सिकरवार के यहां हुई, चोरों ने 65 हजार रूपए नकद, सोने का मंगलसूत्र, जंजीर, चार अंगूठी, 500 ग्राम चांदी चुरा कर ले गए.
5. पांचवी चोरी गांव के भीकम सिंह सिकरवार के यहां हुई, 50 हजार रूपए नकद सहित 3 तोला सोने के जेवर जिसमें सोने की जंजीर, मंगलसूत्र, 5 अंगूठी और ढाई सौ ग्राम चांदी चुरा ले गए.