मुरैना। जिले के कैलारस तहसील के नेपरी गांव में अवैध तरीके से चल रहे ईंट भट्ठे पर आज प्रशासन ने कार्रवाई की है. इस दौरान छोटे बच्चों सहित एक सैकड़ा बंधुआ मजदूरों को मजदूरी करते पाए गया. प्रशासन ने ईंट भट्ठा मालिक पर श्रम कानून और बाल अपराधों के तहत कानूनी कार्रवाई की है.
बता दें की ये कार्रवाई तहसीलदार नरेश शर्मा और पुलिस बल के साथ की है. अधिकारियों ने भूमि के डायवर्सन, श्रम पंजीयन, मायनिंग के लीज और रॉयल्टी संबंधी कागज मांगे, लेकिन ईंट भट्ठा मालिक उन्हें कोई भी कागज नहीं दिखा सका. बताया जा रहा है की, ये ईंट भट्ठा फर्जी तरीके से चल रहा था. कैलारस तहसील में ही नहीं, जिले में आधा सैकड़ा ईंट भट्ठे नियमों को ताख पर रखकर संचालित किए जा रहे हैं. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी वहां कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं. इन ईंट भट्ठों के अवैध संचालन से शासन को करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना लगाया जा रहा है.