मुरैना। एक सेवानिवृत्त शिक्षक ने पोरसा विकास खंड शिक्षा अधिकारी की शिकायत कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर की है. सेवानिवृत्त शिक्षक का आरोप है कि उनका लंबित भुगतान करने के लिए पोरसा बीईओ लंबे समय से रिश्वत की मांग कर रहे हैं. यही नहीं वो पोरसा कार्यालय न जाते हुए अंबाह स्थित ट्रेजरी ऑफिस से ही अपना कार्यालय संचालित कर रहे हैं.
वीर सिंह तोमर 31 अक्टूबर 2019 को सेवानिवृत्त हुए थे, जिनके एरियर के अलावा अन्य कई भुगतान 31 अक्टूबर 2019 से लंबित हैं, जिन्हें निकालने के लिए विकलांग सेवानिवृत्त शिक्षक वीर सिंह तोमर पोरसा स्थित बीईओ कार्यालय जाते हैं, जहां ऑफिस खाली मिलता है. एकमात्र चपरासी वहां ऑफिस का ताला खोलकर ड्यूटी करता है.
वीर सिंह तोमर ने वीईओ रामजीलाल मौर्य से लंबित भुगतान के लिए बात की तो उन्होंने 5 हजार की रिश्वत मांगी. साथ ही कहा कि यह सिर्फ मेरे लिए है, अन्य अधिकारियों के लिए भी आपको पैसे देने होंगे. जिसकी शिकायत वीर सिंह तोमर ले कलेक्टर और सीएम हेल्पलाइन पर की है.
वीर सिंह दिव्यांग हैं इसलिए वे शिकायत करने के लिए प्रत्यक्ष रुप से मौजूद नहीं हो सके, लिहाजा उन्होंने डाक के जरिए शिकायत की है और बीईओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.