ETV Bharat / state

मुरैना जिले की सात नगर पालिकाओं के लिए हुआ वार्डों का आरक्षण - मुरैना नगरीय निकाय चुनाव

मुरैना जिले की सात नगर पालिका और नगर परिषद के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया कलेक्टर प्रियंका दास की मौजूदगी में कलेट्रेट के सभागार में की गई, कौन से वार्ड में किसे मिला आरक्षण, जानने के लिए पढ़ें खबर..

Collectorate Auditorium, Morena
कलेक्ट्रेट का सभागार, मुरैना
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 12:49 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 3:07 AM IST

मुरैना। जिले की सात नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया कलेक्ट्रेट के सभागार में पूरी की गई. इस दौरान कलेक्टर के सामने देर शाम तक जिन निकायों के आरक्षण प्रक्रिया हुई उनमें नगर पालिका सबलगढ़, झुंडपुरा, कैलारस, जौरा, बानमौर, अम्बाह और पोरसा शामिल है.

नगर पालिका सबलगढ़

  • वार्ड क्रमांक 2, 5, 8,11,18 में सामान्य महिला.
  • वार्ड क्रमांक 3,7,9,10,16 में अनारक्षित
  • वार्ड क्रमांक 6 व 15 में ओबीसी महिला
  • वार्ड क्रमांक 4,14 व 17 में ओबीसी पुरुष.
  • वार्ड क्रमांक 12 व 13 में अनुसूचित जाति महिला.
  • वार्ड क्रमांक 1 में अनुसूचित जाति पुरुष.

नगर पालिका झुंडपुरा

  • वार्ड क्रमांक 1, 3, 5 और 9 में सामान्य महिला.
  • वार्ड क्रमांक 4, 8, 11,14 में अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 12 और13 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 20 व 10 में ओबीसी पुरुष.
  • वार्ड क्रमांक 15 में अनुसूचित जाति महिला.
  • वार्ड क्रमांक 47 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित हुई है.

नगर पालिका अम्बाह

  • वार्ड क्रमांक 16, 14,12, 6 और 3 में सामान्य महिला.
  • वार्ड क्रमांक 2, 4, 5, 8 और 9 में अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 1 और 18 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 7,13 ,15 में ओबीसी पुरुष.
  • वार्ड क्रमांक 10 और11 में अनुसूचित जाति महिला और वार्ड 17 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.

नगर पालिका पोरसा

  • वार्ड क्रमांक 1, 3, 4 और 11 में सामान्य महिला.
  • वार्ड क्रमांक 7, 12, 14 और 15 में अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 8 व 13 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 5 व 6 में ओबीसी पुरुष.

नगर परिषद कैलारस

  • वार्ड क्रमांक 4, 5, 8 और 14 सामान्य महिला.
  • वार्ड क्रमांक 6,11,12 और 13 अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 7 और 15 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 1 व 10 में ओबीसी पुरुष.
  • वार्ड क्रमांक 9 में अनुसूचित जाति महिला
  • वार्ड क्रमांक 2 और 3 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.

नगर परिषद जौरा

  • वार्ड क्रमांक 2, 5, 7 व 10 में सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 1, 6, 8, 11 और 14 में अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 4,12 और 15 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 9 और 13 में ओबीसी पुरुष
  • वार्ड क्रमांक 3 और 17 में अनुसूचित जाति महिला,
  • वार्ड क्रमांक 16 और18 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.

नगर परिषद बानमोर

  • वार्ड क्रमांक 5 व 12 में सामान्य महिला
  • वार्ड क्रमांक 7, 9,10 और15 में अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 2 और 4 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 3 और 11 में ओबीसी पुरुष.
  • वार्ड क्रमांक 14 व 13 में अनुसूचित जाति महिला.
  • वार्ड क्रमांक 6 व 8 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.
  • वार्ड क्रमांक 10 में अनुसूचित जाति महिला वहीं वार्ड क्रमांक 2 और 9 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए सीट आरक्षित की गई है.

जिले की सात नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर प्रियंका दास, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एलके पांडे, एसडीएम आरएस बाकना सहित नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के सीएमओ मौजूद रहे.

मुरैना। जिले की सात नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया कलेक्ट्रेट के सभागार में पूरी की गई. इस दौरान कलेक्टर के सामने देर शाम तक जिन निकायों के आरक्षण प्रक्रिया हुई उनमें नगर पालिका सबलगढ़, झुंडपुरा, कैलारस, जौरा, बानमौर, अम्बाह और पोरसा शामिल है.

नगर पालिका सबलगढ़

  • वार्ड क्रमांक 2, 5, 8,11,18 में सामान्य महिला.
  • वार्ड क्रमांक 3,7,9,10,16 में अनारक्षित
  • वार्ड क्रमांक 6 व 15 में ओबीसी महिला
  • वार्ड क्रमांक 4,14 व 17 में ओबीसी पुरुष.
  • वार्ड क्रमांक 12 व 13 में अनुसूचित जाति महिला.
  • वार्ड क्रमांक 1 में अनुसूचित जाति पुरुष.

नगर पालिका झुंडपुरा

  • वार्ड क्रमांक 1, 3, 5 और 9 में सामान्य महिला.
  • वार्ड क्रमांक 4, 8, 11,14 में अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 12 और13 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 20 व 10 में ओबीसी पुरुष.
  • वार्ड क्रमांक 15 में अनुसूचित जाति महिला.
  • वार्ड क्रमांक 47 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित हुई है.

नगर पालिका अम्बाह

  • वार्ड क्रमांक 16, 14,12, 6 और 3 में सामान्य महिला.
  • वार्ड क्रमांक 2, 4, 5, 8 और 9 में अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 1 और 18 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 7,13 ,15 में ओबीसी पुरुष.
  • वार्ड क्रमांक 10 और11 में अनुसूचित जाति महिला और वार्ड 17 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.

नगर पालिका पोरसा

  • वार्ड क्रमांक 1, 3, 4 और 11 में सामान्य महिला.
  • वार्ड क्रमांक 7, 12, 14 और 15 में अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 8 व 13 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 5 व 6 में ओबीसी पुरुष.

नगर परिषद कैलारस

  • वार्ड क्रमांक 4, 5, 8 और 14 सामान्य महिला.
  • वार्ड क्रमांक 6,11,12 और 13 अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 7 और 15 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 1 व 10 में ओबीसी पुरुष.
  • वार्ड क्रमांक 9 में अनुसूचित जाति महिला
  • वार्ड क्रमांक 2 और 3 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.

नगर परिषद जौरा

  • वार्ड क्रमांक 2, 5, 7 व 10 में सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 1, 6, 8, 11 और 14 में अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 4,12 और 15 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 9 और 13 में ओबीसी पुरुष
  • वार्ड क्रमांक 3 और 17 में अनुसूचित जाति महिला,
  • वार्ड क्रमांक 16 और18 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.

नगर परिषद बानमोर

  • वार्ड क्रमांक 5 व 12 में सामान्य महिला
  • वार्ड क्रमांक 7, 9,10 और15 में अनारक्षित.
  • वार्ड क्रमांक 2 और 4 में ओबीसी महिला.
  • वार्ड क्रमांक 3 और 11 में ओबीसी पुरुष.
  • वार्ड क्रमांक 14 व 13 में अनुसूचित जाति महिला.
  • वार्ड क्रमांक 6 व 8 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.
  • वार्ड क्रमांक 10 में अनुसूचित जाति महिला वहीं वार्ड क्रमांक 2 और 9 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए सीट आरक्षित की गई है.

जिले की सात नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर प्रियंका दास, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एलके पांडे, एसडीएम आरएस बाकना सहित नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के सीएमओ मौजूद रहे.

Intro:एंकर - मुरैना जिले की 7 नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के वार्डो के आरक्षण प्रक्रिया आज मुरैना स्थित कलेक्टोरेट सभागार में कलेक्टर के सामने देर शाम तक संपन्न हुई।जिन निकायों के आरक्षण प्रक्रिया हुई उनमें नगर पालिका सबलगढ़, नगर पालिका झुंडपुरा, नगर पालिका कैलारस, नगरपालिका जौरा, नगर पालिका बानमौर, नगर पालिका अम्बाह और नगर पालिका पोरसा शामिल है।


Body:वीओ1 - नगर पालिका सबलगढ़ में वार्ड क्रमांक 2,5, 8,11,18, में सामान्य महिला। वार्ड क्रमांक 3,7,9,10,16,में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 6 व 15 में ओबीसी महिला। वार्ड क्रमांक 4,14 व 17 में ओबीसी पुरुष। वार्ड क्रमांक 12 व 13 में अनुसूचित जाति महिला।वार्ड क्रमांक 1 में अनुसूचित जाति पुरुष।
नगरपालिका झुंडपुरा में वार्ड क्रमांक 1,3,5 व 9 में सामान्य महिला। वहीं वार्ड क्रमांक 4,8, 11,14 में अनारक्षित। वार्ड क्रमांक 12 व 13 में ओबीसी महिला। वार्ड क्रमांक 20 व 10 में ओबीसी पुरुष। वार्ड क्रमांक 15 में अनुसूचित जाति महिला। वार्ड क्रमांक 47 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित हुई है।
नगर परिषद कैलारस के वार्ड क्रमांक 4,5,8 व 14 सामान्य महिला। वार्ड क्रमांक 6,11,12,13 अनारक्षित। वार्ड क्रमांक 7 व 15 में ओबीसी महिला। वार्ड क्रमांक 1 व 10 में ओबीसी पुरुष, वार्ड क्रमांक 9 में अनुसूचित जाति महिला व वार्ड क्रमांक 2 व 3 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है।
नगर परिषद जौरा के वार्ड क्रमांक 2,5,7 व 10 में सामान्य महिला,वार्ड क्रमांक 1,6, 8,11 व 14 में अनारक्षित। वार्ड क्रमांक 4,12 व 15 में ओबीसी महिला।वार्ड क्रमांक 9 व 13 में ओबीसी पुरुष। वार्ड क्रमांक 3 व 17 में अनुसूचित जाति महिल,वहीं वार्ड क्रमांक 16 व 18 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है।
नगर परिषद बानमोर के वार्ड क्रमांक 5 व 12 में सामान्य महिला, वार्ड क्रमांक 7, 9,10 व 15 में अनारक्षित। वार्ड क्रमांक 2 व 4 में ओबीसी महिला। वार्ड क्रमांक 3 व 11 में ओबीसी पुरुष,वार्ड क्रमांक 14 व 13 में अनुसूचित जाति महिला।वार्ड क्रमांक 6 व 8 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है।
नगरपालिका अम्बाह के वार्ड क्रमांक 16, 14,12,6 व 3 में सामान्य महिला। वार्ड क्रमांक 2,4,5,8 व 9 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 1 व 18 में ओबीसी महिला। वार्ड क्रमांक 7,13,15, में ओबीसी पुरुष। वार्ड क्रमांक 10 व 11 में अनुसूचित जाति महिला तथा वार्ड क्रमांक 17 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित की गई है।
इसके साथ ही नगरपालिका पोरसा के वार्ड क्रमांक 1,3, 4 व 11 में सामान्य महिला। वार्ड क्रमांक 7, 12, 14 व 15 में अनारक्षित, वार्ड क्रमांक 8 व 13 में ओबीसी महिला। वार्ड क्रमांक 5 व 6 में ओबीसी पुरुष। वार्ड क्रमांक 10 में अनुसूचित जाति महिला वहीं वार्ड क्रमांक 2 व 9 में अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित सीट की गई है।

बाइट - एलके पांडे - उपजिला निर्वाचन अधिकारी मुरैना।


Conclusion:वीओ2 - जिले की सात नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के वार्डों की आरक्षण प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर प्रियंका दास, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एलके पांडे एसडीएम आरएस बाकना सहित नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के सीएमओ उपस्थित थे।
Last Updated : Jan 30, 2020, 3:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.