ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड की रिपोर्ट जल्द ही कमलनाथ को भेजी जाएगी: रविंद्र सिंह तोमर

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 12:18 AM IST

मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. जबकि सीएम शिवराज ने एसपी, कलेक्टर को हटा दिया है जबकि एसडीओपी को निलंबित कर दिया है.

MLA Ravindra Singh Tomar
विधायक रविन्द्र सिंह तोमर

मुरैना। मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. शराब कांड को लेकर दिमनी से कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस के सभी नेता और विधायक पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें न केवल सांत्वना दे रहे हैं बल्कि घटना के पीछे के तथ्यों की जानकारी कर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे पीसीसी चीफ कमलनाथ और पार्टी के हाईकमान को भेजेंगे. 6 सदस्य टीम में दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर भी पार्टी की ओर से सदस्य नियुक्त किए गए हैं.

पीड़ित परिवारों की मांग है सही- कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा की गई लाख रुपए की मांग जायज है, क्योंकि मुरैना में जहरीली शराब से जो लोग मौत का निवाला बने हैं उनका परिवार बेहद गरीब और दयनीय हालत वाला है. परिवार में कहीं चार तो कहीं 6-6 छोटे-छोटे बच्चे हैं और बूढ़े माता-पिता हैं ऐसे में आश्रित परिवारी जनों के लिए 50 लाख की आर्थिक मदद दी पूरी नहीं है. फिर भी हम सरकार से मांग करते हैं कि वह सहानुभूति पीड़ित परिवारों को यह राशि जल्द से जल्द मुहैया कराएं.

कांग्रेस विधायक ने यह भी आरोप लगाए हैं कि मुरैना में जिस तरह अवैध शराब, जुआ, सट्टा और अवैध खनन का कारोबार संचालित हो रहा है. वह नेताओं के दबाव में प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में संचालित किया जाता है, इसलिए न केवल नेताओं पर बल्कि सरकार के जिम्मेदार लोगों पर भी कारवाई होनी चाहिए.

मुरैना। मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. शराब कांड को लेकर दिमनी से कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कांग्रेस के सभी नेता और विधायक पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें न केवल सांत्वना दे रहे हैं बल्कि घटना के पीछे के तथ्यों की जानकारी कर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे, जिसे पीसीसी चीफ कमलनाथ और पार्टी के हाईकमान को भेजेंगे. 6 सदस्य टीम में दिमनी विधायक रविंद्र सिंह तोमर भी पार्टी की ओर से सदस्य नियुक्त किए गए हैं.

पीड़ित परिवारों की मांग है सही- कांग्रेस विधायक

कांग्रेस विधायक रविंद्र सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा की गई लाख रुपए की मांग जायज है, क्योंकि मुरैना में जहरीली शराब से जो लोग मौत का निवाला बने हैं उनका परिवार बेहद गरीब और दयनीय हालत वाला है. परिवार में कहीं चार तो कहीं 6-6 छोटे-छोटे बच्चे हैं और बूढ़े माता-पिता हैं ऐसे में आश्रित परिवारी जनों के लिए 50 लाख की आर्थिक मदद दी पूरी नहीं है. फिर भी हम सरकार से मांग करते हैं कि वह सहानुभूति पीड़ित परिवारों को यह राशि जल्द से जल्द मुहैया कराएं.

कांग्रेस विधायक ने यह भी आरोप लगाए हैं कि मुरैना में जिस तरह अवैध शराब, जुआ, सट्टा और अवैध खनन का कारोबार संचालित हो रहा है. वह नेताओं के दबाव में प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में संचालित किया जाता है, इसलिए न केवल नेताओं पर बल्कि सरकार के जिम्मेदार लोगों पर भी कारवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.