ETV Bharat / state

15 महीने बनाम 15 साल का है ये उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह - ravindra singh tomar from dimni

दिमनी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद रविंद्र सिंह तोमर ने दिमनी में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस दिमनी समेत सभी सीटें जीतेगी. पढ़िए पूरी खबर...

Candidate Ravindra Singh Tomar
कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 12:39 AM IST

Updated : Sep 14, 2020, 6:21 PM IST

भोपाल। 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसमें मुरैना जिले के 2 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. दिमनी विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह तोमर भरोसा और अंबाह विधानसभा से सत्य प्रकाश सखबार को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद रविंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 'कमलनाथ जी ने क्षेत्र में जो सर्वे कराए थे, उस सर्वे के आधार पर पार्टी ने मुझे उम्मीदवार घोषित किया है. मैंने जब पहला चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़ा था, तब मुझे क्षेत्र से 24,000 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस पार्टी के बैनर पर 2013 में मुझे 45,000 मत मिले और मेरे लगातार बढ़ते मत प्रतिशत और जनता के विश्वास को कांग्रेस पार्टी के सर्वे ने मुख्य आधार बनाया और मुझ उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है'. उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया है. इसके साथ ही दिमनी से कांग्रेस उम्मीवार रविंद्र सिंह तोमर ने सिंधिया समर्थक बागी विधायकों पर जनता का मत बेचने का आरोप लगाया और इसे ही चुनाव का मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाने की बात कही है.

15 महीने बनाम 15 साल का है ये उपचुनाव- कांग्रेस

सर्वे के आधार पर टिकट

कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर ने बताया कि टिकट मिलने के बाद पहली सफलता दिमनी की जनता है. पार्टी आला कमान ने सर्वे के आधार पर जनता जिसका नाम लेगी उसे टिकट दिया जाएगा. इसलिए रविंद्र सिंह तोमर को दिमनी विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री मिला. कांग्रेस की सरकार गिराए जाने को लेकर रविंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार निजी कारणों से गिरी है. शिवराज की बीजेपी सरकार के मंत्री इस बात से भयभीत थे कि 15 सालों से जो घोटले सामने थे उनसे वे डर गए. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि इस बार जनता का मन है कि वह न्याय के पक्ष में खड़ी है.

प्राथमिकताओं में दिमनी में रोजगार

कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर ने कहा कि दिमनी कृषि प्रधान क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाए जाए उनकी यह पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही दिमनी में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है उस समस्या से कैसे निपटे यह दिमनी की दूसरी प्राथमिकता है. कांग्रेस कैंडिडेट ने कहा कि दिमनी तीन नदियों से घिरा हुआ क्षेत्र है. चंबल, क्वारी और आसन के भू भाग का समतलीकरण कर उस पर उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं.

15 महीने बनाम 15 साल

रविंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत को बताया कि 15 साल के बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में कितनी इंवेस्टर मीट हुई. रविंद्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछते हुए कहा कि 15 साल के इंवेस्टर कहां है. उन्होंने कहा कि 15 साल में एक ही इंवेस्टर आकर्षित नहीं है. इसलिए प्रदेश की जनता ने कमलनाथ को मौका दिया था कि जो मॉडल छिंदवाड़ा में पेश किया है ठीक वैसा ही मॉडल दिमनी सहित पूरे प्रदेश में लागू होगा.

भोपाल। 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी ने 15 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसमें मुरैना जिले के 2 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. दिमनी विधानसभा सीट से रविंद्र सिंह तोमर भरोसा और अंबाह विधानसभा से सत्य प्रकाश सखबार को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद रविंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 'कमलनाथ जी ने क्षेत्र में जो सर्वे कराए थे, उस सर्वे के आधार पर पार्टी ने मुझे उम्मीदवार घोषित किया है. मैंने जब पहला चुनाव बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़ा था, तब मुझे क्षेत्र से 24,000 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस पार्टी के बैनर पर 2013 में मुझे 45,000 मत मिले और मेरे लगातार बढ़ते मत प्रतिशत और जनता के विश्वास को कांग्रेस पार्टी के सर्वे ने मुख्य आधार बनाया और मुझ उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया है'. उन्होंने अपनी जीत का दावा भी किया है. इसके साथ ही दिमनी से कांग्रेस उम्मीवार रविंद्र सिंह तोमर ने सिंधिया समर्थक बागी विधायकों पर जनता का मत बेचने का आरोप लगाया और इसे ही चुनाव का मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी का मुद्दा भी उठाने की बात कही है.

15 महीने बनाम 15 साल का है ये उपचुनाव- कांग्रेस

सर्वे के आधार पर टिकट

कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर ने बताया कि टिकट मिलने के बाद पहली सफलता दिमनी की जनता है. पार्टी आला कमान ने सर्वे के आधार पर जनता जिसका नाम लेगी उसे टिकट दिया जाएगा. इसलिए रविंद्र सिंह तोमर को दिमनी विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश में पहली बार मुख्यमंत्री मिला. कांग्रेस की सरकार गिराए जाने को लेकर रविंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार निजी कारणों से गिरी है. शिवराज की बीजेपी सरकार के मंत्री इस बात से भयभीत थे कि 15 सालों से जो घोटले सामने थे उनसे वे डर गए. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि इस बार जनता का मन है कि वह न्याय के पक्ष में खड़ी है.

प्राथमिकताओं में दिमनी में रोजगार

कांग्रेस उम्मीदवार रविंद्र सिंह तोमर ने कहा कि दिमनी कृषि प्रधान क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाए जाए उनकी यह पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही दिमनी में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है उस समस्या से कैसे निपटे यह दिमनी की दूसरी प्राथमिकता है. कांग्रेस कैंडिडेट ने कहा कि दिमनी तीन नदियों से घिरा हुआ क्षेत्र है. चंबल, क्वारी और आसन के भू भाग का समतलीकरण कर उस पर उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं.

15 महीने बनाम 15 साल

रविंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत को बताया कि 15 साल के बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में कितनी इंवेस्टर मीट हुई. रविंद्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछते हुए कहा कि 15 साल के इंवेस्टर कहां है. उन्होंने कहा कि 15 साल में एक ही इंवेस्टर आकर्षित नहीं है. इसलिए प्रदेश की जनता ने कमलनाथ को मौका दिया था कि जो मॉडल छिंदवाड़ा में पेश किया है ठीक वैसा ही मॉडल दिमनी सहित पूरे प्रदेश में लागू होगा.

Last Updated : Sep 14, 2020, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.