मुरैना। दिमनी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्हें जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है और सभी क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है. अभी तक 25 फीसदी से अधिक औसत मतदान हो चुका है, जिसमें कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिल रही है. रविंद्र सिंह तोमर ने भाजपा प्रत्याशी गिर्राज दंडोतिया के गांव में फर्जी मतदान होने की आरोप भी लगाया है. जिसकी सूचना उन्होंने निर्वाचन आयोग के अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी सहित रिटर्निंग ऑफिसर को देने की बात कही है.
उपचुनाव में मंत्री मिथक तोड़ रचेंगे इतिहास या मुरैना में बदलेगा मिजाज ?
कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र सिंह तोमर के भाई द्वारा पोलिंग बूथ के अंदर जाकर मतदान करना और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायत भारतीय जनता पार्टी ने निर्वाचन आयोग से की है. रविंद्र सिंह तोमर के भाई शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में फरार चल रहे हैं. ऐसे में मतदान करने पहुंचना कहीं ना कहीं प्रशासन की तैयारियों पर सवालिया निशान लगाता है.
एक फरार अपराधी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर न केवल मतदान कर रहा है. बल्कि मतदान का वीडियो बनाकर वायरल भी कर रहा है. रविंद्र सिंह तोमर ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उनका भाई कई दिनों से अस्पताल में एडमिट है. ऐसे में उस क्षेत्र में पहुंचना और पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने जैसी खबर को निराधार है.