मुरैना: रिठौरा थाना क्षेत्र में गैंगरेप के मामले सामने आया है. पीड़िता स्व सहायता समूह की एक महिला सदस्य बताई गई है. विगत 15 दिन पहले बैंक से ऋण दिलवाने के बहाने रात के अंधेरे में उसका भतीजा घर से भागकर ले गया था. आरोपी ने उसे बानमोर, भोपाल और मुरैना के बाद जौरा में रखा. यहां पर महिला को बंधक बनाकर उसने अपने फूफा व एक अन्य के साथ मिलकर गैंगरेप किया. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला: जानकारी के अनुसार रिठौरा थाना क्षेत्र के रहने वाली महिला विगत 24-25 फरवरी की रात करीब 1:30 बजे घर से सदिंग्ध परिस्थियों में लापता हो गई थी. इसके ससुरालियों ने खोजबीन करने के बाद 1 मार्च को रिठौरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. इस दौरान महिला के परिजनों ने अपने एक रिश्तेदार अंकित श्रीवास निवासी बानमोर पर भागकर ले जाने का संदेह जताया था.
पुलिस महिला की खोजबीन कर रही थी, तभी वह बीते रोज अचानक अपने घर वापिस लौट आई. इसके बाद महिला अपने पति को साथ लेकर पुलिस थाने पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि बानमोर निवासी अंकित श्रीवास रिश्ते में उसका भतीजा लगता है. उसे पैसों की सख्त जरूरत थी, इसलिए उसने अपने भतीजे से बातचीत की. भतीजे ने उसे बैंक से लोन दिलवाने की बात कही थी. विगत 24-25 फरवरी को रात वह उसकी बातों में आकर घर से चली गई थी. घर से चले जाने के बाद अंकित उसे बानमोर से भोपाल ले गया. यहां पर उसके साथ दुष्कर्म किया.
भोपाल में एक दिन रखने के बाद वह मुरैना लेकर आया. यहां से उसे वह जौरा में अपने फूफा के घर लेकर पहुंचा. यहां पर अंकित ने उसे बंधक बनाकर अपने फूफा राजकुमार श्रीवास और भूरा गुर्जर ने उसके साथ जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर आरोपी उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते थे. बीते रोज मौका मिलते ही वह आरोपियों के चंगुल से निकलकर अपने घर आ गई. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दी है.
Must Read:- ये भी पढ़ें... |
आरोपी की तलाश शुरू: रिठौरा थाना प्रभारी शंभूदयाल बाथम ने बताया कि, एक महिला ने गुरुवार को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई. बैंक से लोन दिलवाने के बहाने उसका भतीजा उसे घर से भागकर ले गया था. जौरा में उसने अपना फूफा और एक अन्य युवक के साथ मिलकर गैंगरेप किया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.