मुरैना| देश के साथ प्रदेश में राम नवमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जीवाजीगंज स्थित रामजानकी मंदिर में दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव मनाया गया. ढोल-नगाड़ों के साथ महाआरती का आयोजन किया.
मंदिर के पुजारी पंडित रामदत्त शर्मा ने बताया कि पिछले 35 सालों से राम जन्मोत्सव मना रहे हैं. पूरे जिले भर में आज देवी मंदिरों पर भी विशेष पूजा - अर्चना की गई.
उज्जैन के उन्हेल नगर में भी राम जन्म उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जन्म उत्सव के अवसर पर भगवान श्री राम की झांकी व चल समारोह का भी आयोजन किया गया. सुबाह से उन्हेल के राम मंदिर में भक्तों का तांता लगा है.