ETV Bharat / state

माफिया किसी भी जाति-धर्म या राजनीतिक दल हो बख्शा नहीं जाएगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया - Jyotiraditya Scindia's statement

मुरैना में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों के मौत पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दुख जताया है. उनका कहना है कि माफिया किसी भी जाति-धर्म या राजनीतिक दल से संबंध रखता हो बख्शा नहीं जाएगा.

Scindia met the victim's family
पीड़ित परिवार से मिले सिंधिया
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 7:27 AM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:49 AM IST

मुरैना। मुरैना में जहरीली शराब पीने से 24 लोग की हुई मौत के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. यहां शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सिंधिया ने कहा कि घटना ने दिल की तरंगों को हिला दिया है. आज भी समाज में ऐसे निष्ठुर और दुष्ट प्रवृत्ति के लोग हैं, जो अपने ही लोगों को जहर देने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त है और उसने कठोर से कठोर सजा मिलेगी. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है और सरकार से हर संभव मदद दिलाने की प्रयास करता रहूंगा. मैं स्वयं की निधि से भी 50-50 हजार प्रत्येक पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की कोशिश करूंगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

बीजेपी नेताओं ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
जहरीली शराब पीने से हुई 24 मौतों के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री सुरेश धाकड़ सहित अनेक बीजेपी नेता शनिवार को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मुरैना पहुंचे. ग्राम छैरा, मानपुर, बिलिया का पूरा पहाबली और महाराजपुर पहुंचकर सभी ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूचना मिलते ही छोटे से लेकर बड़े तक सभी अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है और आगे भी किसी भी तरह का माफिया चाहे वह मुरैना में हो या प्रदेश के किसी अन्य हिस्से में सरकार की कार्रवाई से बच नहीं सकेगा.

घटना को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया दुखद
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि मुरैना में जहरीली शराब से जो घटना घटित हुई है उसने दिल को झकझोर कर रख दिया है. कोई भी व्यक्ति ऐसी घटना की कल्पना भी कभी नहीं कर सकता. हमारे समाज में ऐसे लोग निवास करते हैं जो एक दूसरे को जहर देने का काम करते हैं. जब चार पांच लोगों की मौत हुई थी, तब मुझे इसकी सूचना मिली और धीरे-धीरे इस मौत का आंकड़ा बढ़ता गया और 24 तक पहुंच गया है. मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह किसी भी तरह के माफिया हो उन्हें बख्शा जाएगा. उनपर ताबड़तोड़ कार्रवाई करें, और मुझे तसल्ली है कि मुख्यमंत्री ने छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े बड़े अधिकारियों तक सब के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

'पीड़ित परिवारों को 50-50 हजार देने का ऐलान'
ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि घटना के बाद कई परिवारों के पालन पोषण करने वाले चले गए तो कई घरों के चिराग बुझ गए. इसलिए मैं मुख्यमंत्री से एक बार फिर अनुरोध करूंगा कि ऐसे परिवारों की कमी तो हम पूरी नहीं कर सकते, लेकिन उनके दुख दर्द में शामिल होकर उनकी अधिक से अधिक मदद करने की कोशिश करेंगे. मैं अपनी स्वयं की निधि से प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50-50 हजार की आर्थिक मदद करने की घोषणा करता हूं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विसरा रिपोर्ट आने का भी जिक्र किया. जिससे यह पता चला है की इन लोगों ने जो शराब पी है. उसमें इथाइल अल्कोहल और मिथाइल अल्कोहल दोनों की मात्रा है. इथाइल पाइजन का काम करता है, तो मिथाइल अल्कोहल लोगों की देखने की रोशनी खत्म कर देता है. यही कारण है कि ग्वालियर में और चार चार लोग आंखों से अंधे हो चुके हैं. यह घटना हमारे समाज को शर्मसार करने वाली है और इससे बुरा कोई हादसा नहीं हो सकता.

'आरोपी किसी भी दल का हो कार्रवाई होगी'
मुरैना भिंड और शिवपुरी में अवैध शराब के कारोबार में बीजेपी नेताओं के नाम आने पर ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि अपराधी अपराधी होता है. चाहे वह किसी भी जाति धर्म या राजनीतिक दल से संबंध रखता हो. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जो भी गांव जहरीली शराब का सेवन करने से प्रभावित हुए हैं, उन गांव और उनके आसपास के क्षेत्र में संचालित होने वाली वैध और अवैध शराब की दुकानों को बंद कराने के निर्देश भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर मुरैना को दिए. हालांकि यह बात उन्होंने अनऑफिशियल रूप से कलेक्टर को एकांत में ले जाकर कहीं. अभी तक सरकार से शराब की दुकानें बंद करने की मांग चेहरा गांव पर पीड़ित परिवार के लोगों ने की थी और आज भी पहाबली गांव में ज्योतिराज सिंधिया ने कलेक्टर को इस क्षेत्र की दुकानें बंद करने की भी हिदायत दी है.

क्या है मामला ?

बता दें, मुरैना में सोमवार को जहरीली शराब पीने लोगों की मौत हो गई और कई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौतलब है कि मंगलवार देर रात जहां मौत का आंकड़ा 16 था. बुधवार को यह संख्या बढ़कर 21 हो गया. गुरूवार को तीन और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मौत का यह आंकड़ा 24 पहुंच गया है. वहीं 9 लोग ग्वालियर और 10 लोग मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

मुरैना। मुरैना में जहरीली शराब पीने से 24 लोग की हुई मौत के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. यहां शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सिंधिया ने कहा कि घटना ने दिल की तरंगों को हिला दिया है. आज भी समाज में ऐसे निष्ठुर और दुष्ट प्रवृत्ति के लोग हैं, जो अपने ही लोगों को जहर देने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार सख्त है और उसने कठोर से कठोर सजा मिलेगी. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ है और सरकार से हर संभव मदद दिलाने की प्रयास करता रहूंगा. मैं स्वयं की निधि से भी 50-50 हजार प्रत्येक पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की कोशिश करूंगा.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

बीजेपी नेताओं ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात
जहरीली शराब पीने से हुई 24 मौतों के बाद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री सुरेश धाकड़ सहित अनेक बीजेपी नेता शनिवार को पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए मुरैना पहुंचे. ग्राम छैरा, मानपुर, बिलिया का पूरा पहाबली और महाराजपुर पहुंचकर सभी ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूचना मिलते ही छोटे से लेकर बड़े तक सभी अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है और आगे भी किसी भी तरह का माफिया चाहे वह मुरैना में हो या प्रदेश के किसी अन्य हिस्से में सरकार की कार्रवाई से बच नहीं सकेगा.

घटना को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया दुखद
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि मुरैना में जहरीली शराब से जो घटना घटित हुई है उसने दिल को झकझोर कर रख दिया है. कोई भी व्यक्ति ऐसी घटना की कल्पना भी कभी नहीं कर सकता. हमारे समाज में ऐसे लोग निवास करते हैं जो एक दूसरे को जहर देने का काम करते हैं. जब चार पांच लोगों की मौत हुई थी, तब मुझे इसकी सूचना मिली और धीरे-धीरे इस मौत का आंकड़ा बढ़ता गया और 24 तक पहुंच गया है. मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह किसी भी तरह के माफिया हो उन्हें बख्शा जाएगा. उनपर ताबड़तोड़ कार्रवाई करें, और मुझे तसल्ली है कि मुख्यमंत्री ने छोटे कर्मचारी से लेकर बड़े बड़े अधिकारियों तक सब के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं. आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान

'पीड़ित परिवारों को 50-50 हजार देने का ऐलान'
ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि घटना के बाद कई परिवारों के पालन पोषण करने वाले चले गए तो कई घरों के चिराग बुझ गए. इसलिए मैं मुख्यमंत्री से एक बार फिर अनुरोध करूंगा कि ऐसे परिवारों की कमी तो हम पूरी नहीं कर सकते, लेकिन उनके दुख दर्द में शामिल होकर उनकी अधिक से अधिक मदद करने की कोशिश करेंगे. मैं अपनी स्वयं की निधि से प्रत्येक पीड़ित परिवार को 50-50 हजार की आर्थिक मदद करने की घोषणा करता हूं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विसरा रिपोर्ट आने का भी जिक्र किया. जिससे यह पता चला है की इन लोगों ने जो शराब पी है. उसमें इथाइल अल्कोहल और मिथाइल अल्कोहल दोनों की मात्रा है. इथाइल पाइजन का काम करता है, तो मिथाइल अल्कोहल लोगों की देखने की रोशनी खत्म कर देता है. यही कारण है कि ग्वालियर में और चार चार लोग आंखों से अंधे हो चुके हैं. यह घटना हमारे समाज को शर्मसार करने वाली है और इससे बुरा कोई हादसा नहीं हो सकता.

'आरोपी किसी भी दल का हो कार्रवाई होगी'
मुरैना भिंड और शिवपुरी में अवैध शराब के कारोबार में बीजेपी नेताओं के नाम आने पर ज्योतिराज सिंधिया ने कहा कि अपराधी अपराधी होता है. चाहे वह किसी भी जाति धर्म या राजनीतिक दल से संबंध रखता हो. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. जो भी गांव जहरीली शराब का सेवन करने से प्रभावित हुए हैं, उन गांव और उनके आसपास के क्षेत्र में संचालित होने वाली वैध और अवैध शराब की दुकानों को बंद कराने के निर्देश भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्टर मुरैना को दिए. हालांकि यह बात उन्होंने अनऑफिशियल रूप से कलेक्टर को एकांत में ले जाकर कहीं. अभी तक सरकार से शराब की दुकानें बंद करने की मांग चेहरा गांव पर पीड़ित परिवार के लोगों ने की थी और आज भी पहाबली गांव में ज्योतिराज सिंधिया ने कलेक्टर को इस क्षेत्र की दुकानें बंद करने की भी हिदायत दी है.

क्या है मामला ?

बता दें, मुरैना में सोमवार को जहरीली शराब पीने लोगों की मौत हो गई और कई को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौतलब है कि मंगलवार देर रात जहां मौत का आंकड़ा 16 था. बुधवार को यह संख्या बढ़कर 21 हो गया. गुरूवार को तीन और लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद मौत का यह आंकड़ा 24 पहुंच गया है. वहीं 9 लोग ग्वालियर और 10 लोग मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.