मुरैना। जिले में दो दिन से हो रही बारिश के चलते इलाके में सर्दी बढ़ गई है. मुरैना में 22 मिली मीटर तक बारिश दर्ज की गई है. बारिश ने एक तरफ ठंड बढ़ा दी है जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी आई है, इस बारिश से सरसों, गेहूं, चना व अरहर की फसलों को फायदा होगा. किसानों को खेतों में एक बार पानी नहीं देना होगा हालांकि जिन किसानों ने अरहर की फसल की है उनको नुकसान हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश की वजह से मौसम में अभी और ठंडक बढ़ेगी.
बारिश ने इलाके में बढ़ाई सर्दी, किसानों के चेहरे भी खिले - Great cold due to rain
मुरैना जिले में बारिश से मौसम ठंडा हो चुका है. बारिश से खेती को भी फायदा होगा जिससे किसान खुश नजर आ रहे हैं. बारिश होने के चलते किसानों को एक बार पानी नहीं देना होगा.
बारिश से लहलहा उठे खेत
मुरैना। जिले में दो दिन से हो रही बारिश के चलते इलाके में सर्दी बढ़ गई है. मुरैना में 22 मिली मीटर तक बारिश दर्ज की गई है. बारिश ने एक तरफ ठंड बढ़ा दी है जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी आई है, इस बारिश से सरसों, गेहूं, चना व अरहर की फसलों को फायदा होगा. किसानों को खेतों में एक बार पानी नहीं देना होगा हालांकि जिन किसानों ने अरहर की फसल की है उनको नुकसान हो सकता है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो बारिश की वजह से मौसम में अभी और ठंडक बढ़ेगी.
Intro:एंकर - मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुरैना जिले में दो दिन से हो रही बारिश से मौसम में ठंडक घोल दी है।मुरैना में गुरुवार शुक्रवार की रात को बारिश हुई जो 22 मिली मीटर तक दर्ज की गई। इस बारिश ने एक तरफ मौसम में ठंडक तो घोल ही दी साथ ही इस बारिश से किसानों के चेहरों पर भी खुशी आ गई। इस बारिश से सरसों, गेहूं, चना व अरहर की फसलों में फायदा होगा। इस बारिश ने किसानों को एक पानी देने से बचा लिया। हालांकि जिन किसानों ने अरहर की फसल की है जिनको जरूर इस बारिश से थोड़ा नुकसान हो सकता है। पर ऐसे बहुत कम किसान हैं। आम जनता को भी बारिश ने सर्दी का तोहफा दिया है मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बारिश की वजह से मौसम में ठंडक अभी और बढ़ेगी। बारिश से सर्दी की शुरुआत हो चुकी है
Body:वीओ - मुरैना जिले में मौसम में आए इस बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ना निश्चित है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिन का तापमान 24 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच ही बने रहने की उम्मीद है। लेकिन रात में पारा 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक उतर सकता है,इससे माना जा रहा है कि साल का अंत सर्द हवाओं के साथ होगा और नए साल का आगाज भी। बारिश से मौसम में ठंडक और बढ़ गई है।वहीं इस बारिश से जिले के किसानों में खुशी के लहर दौड़ गई है।अब किसानों को फसल में ज्यादा पानी नही देना पड़ेगा,इस बारिश से सबसे ज्यादा फायदा सरसों की फसल को मिलेगा।इसके साथ साथ गेहूं,चना की फसलों को फायदा मिलेगा। वहीं इस बारिश से अरहर की फसल को थोड़ा नुकसान पहुंचेगा,मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मौसम में ये बदलाव रबी फसलों के लिए फायदेमंद है ही गेहूं के लिए तो वरदान है कि सरसों व चना सहित अन्य सभी फसलों को लाभ देगा।मंगलवार के पूर्वानुमान में आया था कि 13 व 14 को बारिश होने के आसार है बारिश हुई भी लेकिन शहरी क्षेत्र में काफी बारिश हुई जो 22 मिमी दर्ज की है।जो बोवनी कर रहे किसानों को फायदा मिलेगा इस बारिश से नुकसान कोई नही है।
Conclusion:बाइट1 - दीपेंद्र शर्मा - किसान।
बाइट2 - बंटी - किसान
(टोपा पहने हुए है)
बाइट3 - डॉ. हरविंदर सिंह - मौसम वैज्ञानिक मुरैना।
Body:वीओ - मुरैना जिले में मौसम में आए इस बदलाव का असर तापमान पर भी पड़ना निश्चित है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिन का तापमान 24 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच ही बने रहने की उम्मीद है। लेकिन रात में पारा 6 से 8 डिग्री सेल्सियस तक उतर सकता है,इससे माना जा रहा है कि साल का अंत सर्द हवाओं के साथ होगा और नए साल का आगाज भी। बारिश से मौसम में ठंडक और बढ़ गई है।वहीं इस बारिश से जिले के किसानों में खुशी के लहर दौड़ गई है।अब किसानों को फसल में ज्यादा पानी नही देना पड़ेगा,इस बारिश से सबसे ज्यादा फायदा सरसों की फसल को मिलेगा।इसके साथ साथ गेहूं,चना की फसलों को फायदा मिलेगा। वहीं इस बारिश से अरहर की फसल को थोड़ा नुकसान पहुंचेगा,मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मौसम में ये बदलाव रबी फसलों के लिए फायदेमंद है ही गेहूं के लिए तो वरदान है कि सरसों व चना सहित अन्य सभी फसलों को लाभ देगा।मंगलवार के पूर्वानुमान में आया था कि 13 व 14 को बारिश होने के आसार है बारिश हुई भी लेकिन शहरी क्षेत्र में काफी बारिश हुई जो 22 मिमी दर्ज की है।जो बोवनी कर रहे किसानों को फायदा मिलेगा इस बारिश से नुकसान कोई नही है।
Conclusion:बाइट1 - दीपेंद्र शर्मा - किसान।
बाइट2 - बंटी - किसान
(टोपा पहने हुए है)
बाइट3 - डॉ. हरविंदर सिंह - मौसम वैज्ञानिक मुरैना।