ETV Bharat / state

मावा फैक्ट्री पर छापा, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 12:36 PM IST

मुरैना पुलिस ने मिलावटी मावा की फैक्ट्री पर छापा मारा है. मौके से पुलिस ने 35 किलो मिलावटी मावा जब्त किया है. मावा फैक्ट्री संचालक और दो हलवाइयों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

milawati mawa pakda
मिलावटी मावा पकड़ा

मुरैना । मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कस रहा है. दिमनी थाना पुलिस ने रथोल का पुरा गांव में नकली मावा फैक्ट्री पर छापा मारा है. फैक्ट्री से 35 किलो मावा,8 टीन वनस्पति घी, एक टीन रिफाइंड ऑयल, 500 किलो घी और क्रीम पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने डेयरी संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मिलावटी मावा फैक्ट्री पर छापा

रथोल का पुरा गांव में डेयरी संचालक जॉनी गुर्जर के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही थी. इसी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को 1000 लीटर सपरेटा का दूध भी मिला है. सपरेटा के दूध में रिफाइंड मिलाकर मिलावटी मावा बनाया जाता था. पुलिस ने फैक्ट्री में काम कर रहे हलवाई केदार जाटव और राजू जाटव को पकड़ा है.

मिलावटी मावा फैक्ट्री पर छापा

यूपी, दिल्ली, राजस्थान तक होती थी सप्लाई

पुलिस ने फैक्ट्री से 1000 लीटर सपरेटा दूध, 35 किलो मिलावटी मावा,8 टीन वनस्पति घी, डिटर्जेंट पाउडर, एक टीन रिफाइंड ऑयल , 500 किलो घी और क्रीम जब्त किया है. मिलावटी मावे की सप्लाई मध्य प्रदेश के बड़े शहरों के अलावा उत्तरप्रदेश,दिल्ली और राजस्थान में भी होती थी. पुलिस ने मावा फैक्ट्री संचालक आरोपी जॉनी गुर्जर, मावा बनाने वाले हलवाई केदार जाटव और राजू जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मुरैना । मिलावटखोरों के खिलाफ प्रशासन का शिकंजा कस रहा है. दिमनी थाना पुलिस ने रथोल का पुरा गांव में नकली मावा फैक्ट्री पर छापा मारा है. फैक्ट्री से 35 किलो मावा,8 टीन वनस्पति घी, एक टीन रिफाइंड ऑयल, 500 किलो घी और क्रीम पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने डेयरी संचालक सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

मिलावटी मावा फैक्ट्री पर छापा

रथोल का पुरा गांव में डेयरी संचालक जॉनी गुर्जर के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही थी. इसी के आधार पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को 1000 लीटर सपरेटा का दूध भी मिला है. सपरेटा के दूध में रिफाइंड मिलाकर मिलावटी मावा बनाया जाता था. पुलिस ने फैक्ट्री में काम कर रहे हलवाई केदार जाटव और राजू जाटव को पकड़ा है.

मिलावटी मावा फैक्ट्री पर छापा

यूपी, दिल्ली, राजस्थान तक होती थी सप्लाई

पुलिस ने फैक्ट्री से 1000 लीटर सपरेटा दूध, 35 किलो मिलावटी मावा,8 टीन वनस्पति घी, डिटर्जेंट पाउडर, एक टीन रिफाइंड ऑयल , 500 किलो घी और क्रीम जब्त किया है. मिलावटी मावे की सप्लाई मध्य प्रदेश के बड़े शहरों के अलावा उत्तरप्रदेश,दिल्ली और राजस्थान में भी होती थी. पुलिस ने मावा फैक्ट्री संचालक आरोपी जॉनी गुर्जर, मावा बनाने वाले हलवाई केदार जाटव और राजू जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.