ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच किसानों के लिए 'गुड न्यूज', 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर खरीदी करेगी सरकार

author img

By

Published : Apr 13, 2020, 4:18 PM IST

लॉकडाउन के बीच किसानों के लिए अच्छी खबर है. 15 अप्रैल से सरकार समर्थन मूल्य पर फसल की खरीदी करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

Buy on support price
समर्थन मूल्य पर खरीदी

मुरैना। कोरोना वायरस के चलते हर वर्ग परेशान है. राज्य में लॉकडाउन होने के चलते सब कुछ ठप पड़ा हुआ है. हालांकि इसी बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार 15 अप्रैल से रबी की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की तैयारी कर रही है. मध्यप्रदेश सरकार मुरैना के 4 हजार से अधिक पंजीकृत किसानों ने चना, सरसों, मसूर, गेंहू की फसल खरीदेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने जिलेभर में 83 खरीदी केंद्र निर्धारित किए हैं.

20500 से अधिक गेंहू उत्पादक किसान और 19500 से अधिक सरसों उत्पादक किसानों सहित चना और मसूर का उत्पादन करने वाले किसानों की उपज को 15 अप्रैल से खरीदने की तैयारी की गई है. इन सभी खरीदी केंद्रों पर गेहूं चना सरसों और मसूर की खरीदी की जाएगी.

बीते साल में गेहूं की खरीदी के लिए अलग केंद्र बनाए जाते थे और सरसों की खरीदी के लिए अलग केंद्र बनाए जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों का आवागमन अत्यधिक दूर ना हो, इसलिए केंद्र के नजदीक क्षेत्र में आने वाले किसानों से उसकी गेहूं, सरसों सहित अन्य फसल को एक ही केंद्र पर खरीदा जाएगा. ताकि किसानों को बार-बार और जगह-जगह ना आना जाना पड़े.

किसानों के लिए अच्छा विकल्प

खरीदी केंद्रों पर किसानों का जमावड़ा ना हो इसलिए उन्हें दो दिन पहले मैसेज किया जाएगा. अगर किसी कारण से वह किसान निर्धारित तिथि को नहीं आता है, तब वह अपनी सुविधानुसार कॉल सेंटर पर कॉल कर समय मांग सकते हैं. किसान को उसकी फसल बेचने के लिए 3 -3 अवसर प्रदान किए जाएंगे.

इन नियमों का करना होगा पालन

खरीदी केंद्रों पर कोरोना वायरस संक्रमण सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो इसके लिए बिना निर्धारित समय के मैसेज प्राप्त किसान को खरीदी केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही हर खरीदी केंद्र पर किसान के लिए सेनिटाइजर और साबुन आदि की व्यवस्था रहेगी, ताकि वह अपने आप को सुरक्षित रख सकें.

खरीदी केंद्र पर होगी जांच

यही नहीं केंद्र पर खरीदी में काम करने वाले हम बाल मजदूर कर्मचारी और पुलिसकर्मी सहित किसानों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे, जो केंद्र से पहले कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच करने के बाद ही व्यक्ति को केंद्र पर आने की अनुमति दी जाएगी.

मुरैना। कोरोना वायरस के चलते हर वर्ग परेशान है. राज्य में लॉकडाउन होने के चलते सब कुछ ठप पड़ा हुआ है. हालांकि इसी बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकार 15 अप्रैल से रबी की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की तैयारी कर रही है. मध्यप्रदेश सरकार मुरैना के 4 हजार से अधिक पंजीकृत किसानों ने चना, सरसों, मसूर, गेंहू की फसल खरीदेगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने जिलेभर में 83 खरीदी केंद्र निर्धारित किए हैं.

20500 से अधिक गेंहू उत्पादक किसान और 19500 से अधिक सरसों उत्पादक किसानों सहित चना और मसूर का उत्पादन करने वाले किसानों की उपज को 15 अप्रैल से खरीदने की तैयारी की गई है. इन सभी खरीदी केंद्रों पर गेहूं चना सरसों और मसूर की खरीदी की जाएगी.

बीते साल में गेहूं की खरीदी के लिए अलग केंद्र बनाए जाते थे और सरसों की खरीदी के लिए अलग केंद्र बनाए जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लोगों का आवागमन अत्यधिक दूर ना हो, इसलिए केंद्र के नजदीक क्षेत्र में आने वाले किसानों से उसकी गेहूं, सरसों सहित अन्य फसल को एक ही केंद्र पर खरीदा जाएगा. ताकि किसानों को बार-बार और जगह-जगह ना आना जाना पड़े.

किसानों के लिए अच्छा विकल्प

खरीदी केंद्रों पर किसानों का जमावड़ा ना हो इसलिए उन्हें दो दिन पहले मैसेज किया जाएगा. अगर किसी कारण से वह किसान निर्धारित तिथि को नहीं आता है, तब वह अपनी सुविधानुसार कॉल सेंटर पर कॉल कर समय मांग सकते हैं. किसान को उसकी फसल बेचने के लिए 3 -3 अवसर प्रदान किए जाएंगे.

इन नियमों का करना होगा पालन

खरीदी केंद्रों पर कोरोना वायरस संक्रमण सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो इसके लिए बिना निर्धारित समय के मैसेज प्राप्त किसान को खरीदी केंद्र पर जाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही हर खरीदी केंद्र पर किसान के लिए सेनिटाइजर और साबुन आदि की व्यवस्था रहेगी, ताकि वह अपने आप को सुरक्षित रख सकें.

खरीदी केंद्र पर होगी जांच

यही नहीं केंद्र पर खरीदी में काम करने वाले हम बाल मजदूर कर्मचारी और पुलिसकर्मी सहित किसानों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहेंगे, जो केंद्र से पहले कोरोना वायरस संक्रमण संबंधी जांच करने के बाद ही व्यक्ति को केंद्र पर आने की अनुमति दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.