मुरैना। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत मध्य प्रदेश में आज से पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की गई. इस दौरान मुरैना स्थित पंडित रामप्रसाद बिस्मिल शहीद संग्रहालय के बूथ पर कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई. इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन डाॅ. एके गुप्ता एवं जिला टीकाकरण अधिकारी मौजूद रहे.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल ने बताया कि जिले में 3,15,041 बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाने का लक्ष्य है, जिसके लिए जिले में 2082 बूथ बनाए गए है. इन बूथों पर 5494 कर्मचारी काम कर रहे है. इसके अलावा सुपरविजन कार्य के लिये 276 सुपरवाईजर नियुक्त किए गए थे.
साथ ही उन्होंने बताया कि आज जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 1 और 2 फरवरी 2021 को घर-घर पहुंचकर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी.