मुरैना। सऊदी अरब के ओमान में दो साल से फंसे जिले की सबलगढ़ तहसील के निवासी गोपाल केवट को जल्द ही बंदे भारत योजना के तहत भारत वापस लाया जाएगा. जिसे लेकर आगे की तैयारिया भी शुरु हो गई है. कलेक्टर प्रियंका दास ने मामले में बताया कि प्रदेश सरकार के जरिये विदेश मंत्रालय ने कार्रवाई शुरु कर दी है.
वीजा अवधि बढ़ाने के लिए भेजा प्रस्ताव
गोपाल केवट के सऊदी अरब के ओमान में फंसे होने की खबर ईटीवी भारत में प्रकाशित करने के बाद पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने सरकार से बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया था. अब जिला प्रशासन के माध्यम से वीजा की अवधि बढ़ाए जाने संबंधी प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है. जिसका सरकार ने अनुमोदन करते हुए विदेश मंत्रालय को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया है.
कलेक्टर ने किया परिजनों को आश्वस्त
कलेक्टर ने गोपाल केवट के परिजनों को पूरी तरह आश्वस्त करते हुए बताया कि वे अपने आप को असहाय और कमजोर न समझें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई जा रही वंदे भारत योजना के तहत जल्द ही गोपाल केवट को वतन वापस लाया जाएगा इसकी सभी औपचारिक कार्रवाई को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है.
ये है मामला
बता दें, कोरोना संक्रमण काल के दौरान गोपाल केवट की पत्नी रामकली और उसकी छह बेटियों ने बताया था कि गोपाल केवट का वीजा समाप्त हो गया है. जिस कंपनी में वे काम करते थे उसके द्वारा भी उन्हें कोई आर्थिक और वतन वापसी की मदद नहीं की जा रही है. जिसकी वजह से वो बेहद परेशान है. इधर अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं सील होने के कारण भी वतन वापसी की उम्मीद है खत्म हो गई थी.