मुरैना। प्रदेश में उपजा सियासी संकट बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि सिंधिया समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की स्थिति बन रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए पुलिस ने मुरैना के चार विधायकों के घर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
हाल ही में डबरा विधायक इमरती देवी के घर में आगजनी के चलते पुलिस और सतर्क हो गई है. एडिशनल एसपी हंसराज सिंह ने कहा कि वर्तमान हालातों को ध्यान में रखते हुए इन विधायकों के आवास पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है, ताकि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहे.