ETV Bharat / state

मुरैना: वित्त वर्ष 2019-20 के लिए नगर निगम ने 417 करोड़ रुपये का बजट पेश किया,कोई नया कर नहीं - राजस्व

मुरैना में नगर निगम वित्त मंत्री खलक सिंह यादव ने वित्तीय वर्ष 2019-20 का अनुमानित बजट 417 करोड़ 56 लाख पेश किया साथ ही बजट में कोई भी नया कर नहीं लगाया गया.

नगर निगम वित्त मंत्री
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 10:27 AM IST


मुरैना। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नगर निगम ने बजट पेश किया है.नगर निगम की वित्त समिति के वित्त मंत्री खलक सिंह यादव ने 2019-20 के लिए नगर निगम मुरैना का अनुमानित बजट 417 करोड़ 56 लाख रखा है.

वही पूंजीगत और राजस्व व्यय 403 करोड़ 23 लाख है. निगम की आय का 5 फीसदी यानी 5.80 करोड़ का विशेष निधि का प्रावधान किया गया है. निगम के बजट में कर्मचारियों के वेतन भत्ते आदि के लिए 37.86 करोड़ का प्रावधान किया है. बजट में अमृत योजना शहरी गरीब, उपसमन, सार्वजनिक परिवहन एवं ट्रैफिक प्रबंधन और ठोस अपशिष्ठ योजना का प्रावधान रखा है.

417 करोड़ रुपये का बजट पेश

नगर निगम को 2018 में अभी तक 30.45 करोड़ प्राप्त हुए हैं. शासन के विभिन्न मदों से 34.46 करोड़ आवंटिन किया गया है. इस बजट में नगर निगम के महापौर को 1.65 करोड़ , सभापति को 1 करोड़ और निर्वाचित 15 लाख प्रति पार्षद विकास निधि का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा निगम के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया.


मुरैना। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नगर निगम ने बजट पेश किया है.नगर निगम की वित्त समिति के वित्त मंत्री खलक सिंह यादव ने 2019-20 के लिए नगर निगम मुरैना का अनुमानित बजट 417 करोड़ 56 लाख रखा है.

वही पूंजीगत और राजस्व व्यय 403 करोड़ 23 लाख है. निगम की आय का 5 फीसदी यानी 5.80 करोड़ का विशेष निधि का प्रावधान किया गया है. निगम के बजट में कर्मचारियों के वेतन भत्ते आदि के लिए 37.86 करोड़ का प्रावधान किया है. बजट में अमृत योजना शहरी गरीब, उपसमन, सार्वजनिक परिवहन एवं ट्रैफिक प्रबंधन और ठोस अपशिष्ठ योजना का प्रावधान रखा है.

417 करोड़ रुपये का बजट पेश

नगर निगम को 2018 में अभी तक 30.45 करोड़ प्राप्त हुए हैं. शासन के विभिन्न मदों से 34.46 करोड़ आवंटिन किया गया है. इस बजट में नगर निगम के महापौर को 1.65 करोड़ , सभापति को 1 करोड़ और निर्वाचित 15 लाख प्रति पार्षद विकास निधि का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा निगम के बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया.

Intro:वित्तीय बर्ष 2019-20 के लिए नगर निगम मुरेना का बजट आज परिषद की साधारण सभा की बैठक में नगर निगम की वित्त समिति के वित्त मंत्री खलक सिंह यादव ने पेश किया । 2019-20 के लिए नगर निगम मुरेना का अनुमानित बजट 417 करोड़ 56 लाख रखा गया है । वही पूंजीगत और राजस्व व्यय 403 करोड़ 23 लाख है । निगम की आय का 5 फीसदी यानी 5.80 करोड़ का विशेष निधि का प्रावधान किया गया ।


Body:निगम के बजट में कर्मचारियों के वेतन भत्ते आदि के लिए 37.86 करोड़ का प्रावधान किया है । बजट में अमृत योजना शहरी गरीब, उपसमन, सार्वजनिक परिवहन एवं ट्रैफिक प्रबंधन और ठोस अपशिष्ठ योजना का प्रावधान रखा है ।
बजट के खास बिंदु -
बर्ष 19-20 के लिए प्रस्तावित बजट 324.67 करोड़ एवं 308.40 करोड़ का निगम द्वारा स्वीकृत क्या है ।नगर निगम को 2018 में अभी तक 30.45 कतोड़ प्राप्त हुई । शाससँ के विभिन्न मदो से 34.46 करोड़ आवंटिन मिला है । इस बजट नगर निगम के महापौर को 1.65 करोड़ , सभापति को 1 करोड़ और निर्वाचित 15 लाख प्रति पार्षद विकाश निधि का प्रावधान किया गया है । इसके अलावा निगम के बजट में कोई नया कर नही लगाया या किसी कर में कोई बृद्धि नही है ।

बाईट- खलक सिंह यादव - वित्त मंत्री नगर निगम मुरैना



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.