ETV Bharat / state

मतगणना की तैयारियां पूरी, सभी केद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - ईवीएम

मुरैना जिले में 5 विधानसभा सीटों की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी, जिसकी तैयारी प्रशासन ने पूरी कर ली है.

preparations completed
तैयारियां हुई पूरी
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:15 PM IST

मुरैना। जिले में 10 नवंबर 2020 को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज में 5 विधानसभाओं के लिए मतगणना रूमों को तैयार कर लिया गया है.

मतगणना की तैयारियां पूरी

कलेक्टर अनुराग वर्मा के अनुसार, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 रूमों में मतगणना होगी, जिसमें दो रूमों में ईवीएम मशीन और एक रूम में बैलेट पेपर की गणना की जाएगी. एजेंट और कर्मचारियों के आने-जाने का रास्ता अलग-अलग रखा गया है. इसके साथ ही ईवीएम मशीन लाने वाले रास्ते और मतगणना रूम में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर विधानसभा के मतगणना कक्ष में एक डीएसपी रैंक का अधिकारी सहित टीआई, एएसआई और बाकी कर्मचारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा ईवीएम मशीन लाने वाले रास्ते को सीसीटीवी कैमरे से कवर्ड किया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं इस दौरान सीआरपीएफ के जवान के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी तैनात रहेंगे.

पढ़ें: मांधाता उपचुनाव मतगणना की तैयारियां पूरी, 21 चरणों में पूरी होगी काउंटिंग

कोविड-19 की वजह से लगेगा ज्यादा समय

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि, कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस बार काउंटिंग में अधिक समय लगेगा. अम्बाह और दिमनी विधानसभा सीट के लिए 23-23 राउंड होंगे. वहीं सुमावली विधानसभा क्षेत्र के लिए 25 राउंड होंगे. इसी के साथ मुरैना और जौरा विधानसभा सीट के लिए कुल 27 राउंड होंगे.

मुरैना। जिले में 10 नवंबर 2020 को होने वाली मतगणना के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. पॉलिटेक्निक कॉलेज में 5 विधानसभाओं के लिए मतगणना रूमों को तैयार कर लिया गया है.

मतगणना की तैयारियां पूरी

कलेक्टर अनुराग वर्मा के अनुसार, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 3-3 रूमों में मतगणना होगी, जिसमें दो रूमों में ईवीएम मशीन और एक रूम में बैलेट पेपर की गणना की जाएगी. एजेंट और कर्मचारियों के आने-जाने का रास्ता अलग-अलग रखा गया है. इसके साथ ही ईवीएम मशीन लाने वाले रास्ते और मतगणना रूम में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर विधानसभा के मतगणना कक्ष में एक डीएसपी रैंक का अधिकारी सहित टीआई, एएसआई और बाकी कर्मचारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा ईवीएम मशीन लाने वाले रास्ते को सीसीटीवी कैमरे से कवर्ड किया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं इस दौरान सीआरपीएफ के जवान के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी तैनात रहेंगे.

पढ़ें: मांधाता उपचुनाव मतगणना की तैयारियां पूरी, 21 चरणों में पूरी होगी काउंटिंग

कोविड-19 की वजह से लगेगा ज्यादा समय

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि, कोविड-19 महामारी को देखते हुए इस बार काउंटिंग में अधिक समय लगेगा. अम्बाह और दिमनी विधानसभा सीट के लिए 23-23 राउंड होंगे. वहीं सुमावली विधानसभा क्षेत्र के लिए 25 राउंड होंगे. इसी के साथ मुरैना और जौरा विधानसभा सीट के लिए कुल 27 राउंड होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.