ETV Bharat / state

MP उपचुनाव: मतगणना की तैयारियां पूरी, सीसीटीवी में कैद होगी हर गतिविधि - Government Polytechnic College Morena

मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों पर 10 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिनमें मतगणना के लिए सबसे ज्यादा राउंड मुरैना विधानसभा में होंगे.

preparation-of-vote-counting-completed-in-morena
मतगणना की तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 10:49 PM IST

मुरैना। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव का फैसला 10 नवंबर को हो जाएगा. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं. मुरैना विधानसभा सीट की मतगणना 27 चरण में पूरी होगी. इससे पहले मतगणना कार्य में नियुक्त कर्मचारियों के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई. मतगणना जिले के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी.

मतगणना की तैयारियां पूरी

शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रथम तल पर सभी 5 विधानसभा के मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रत्येक विधानसभा के मतों की गणना कोविड 19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए तीन कक्षों में की जाएगी. पहली गणना के लिए एक कक्ष में 14 टेबल लगाई जाती थी. लेकिन संक्रमण की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक कक्ष में 7 टेबल लगाए जाएंगे. इस तरह दो कक्षा में 14 टेबलों पर ईवीएम मशीनों की गणना होगी. वहीं तीसरे कक्ष में टेंडर वोट की गिनती का काम किया जाएगा.

कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए लगभग 370 मतदान केंद्र बढ़ाए गए थे. इन मतदान केंद्रों के बढ़ने से राउंड वाइज गणना में अधिक समय लगेगा. इसलिए परिणाम देर रात तक आने की संभावना है. सबसे अधिक समय मुरैना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में लगेगा क्योंकि यहां सर्वाधिक मतदान केंद्र 376 थे, इनके लिए 27 राउंड में मतगणना का काम पूरा होगा.

यह भी पढ़ें:- मतगणना की तैयारियां पूरी, सभी केद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीसीटीवी में कैद होगी हर गतिविधि

मतगणना स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. स्ट्रांग रूम से लेकर गैलरी होते हुए मतगणना कक्ष तक हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी और जिसे हर कक्ष में लगी बड़ी-बड़ी एलईडी पर फ्लैश किया जाएगा ताकि सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार, उनके इलेक्शन एजेंट और मतगणना एजेंट निर्वाचन की मतगणना संबंधी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी.

प्रत्येक राउंड की मतगणना का प्रमाण पत्र होगा जारी

मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम सुबह निर्धारित समय पर शुरू होगा. मतगणना में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए प्रत्येक चरण की मतगणना पूरी होने के बाद उसके प्रमाण पत्र जारी कर संबंधित राजनीतिक दल के अभ्यर्थी और मतगणना एजेंट को जारी किए जाने के बाद अगले चरण की मतगणना का काम शुरू किया जाएगा. ताकि निर्वाचन आयोग की किसी भी गतिविधि पर राजनीतिक दलों को किसी तरह की शंका ना हो इसलिए यह आदेश आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया है.

किस विधानसभा में कितने राउंड में होगी गणना

मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए 10 नवंबर को मतगणना सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होगी. मतगणना के लिए सबसे ज्यादा राउंड मुरैना विधानसभा में होंगे और सबसे कम राउंड दिमनी और अंबाह विधानसभा के होंगे.

मुरैना विधानसभा में सबसे अधिक मतदान केंद्र 376 थे. इसलिए यहां मतगणना 27 राउंड में पूरी होगी. जौरा विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 370 थे, इसलिए यहां भी लगभग 27 राउंड में ही मतगणना का काम पूरा किया जाएगा.

सुमावली विधानसभा में 346 मतदान केंद्र हैं, यहां लगभग 25 राउंड में मतगणना का काम पूरा किया जाएगा. इसी तरह दिमनी और अंबाह विधानसभा में 23-23 राउंड में मतगणना का काम पूरा किया जाएगा.

मुरैना। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव का फैसला 10 नवंबर को हो जाएगा. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं. मुरैना विधानसभा सीट की मतगणना 27 चरण में पूरी होगी. इससे पहले मतगणना कार्य में नियुक्त कर्मचारियों के रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई. मतगणना जिले के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में की जाएगी.

मतगणना की तैयारियां पूरी

शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रथम तल पर सभी 5 विधानसभा के मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रत्येक विधानसभा के मतों की गणना कोविड 19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए तीन कक्षों में की जाएगी. पहली गणना के लिए एक कक्ष में 14 टेबल लगाई जाती थी. लेकिन संक्रमण की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक कक्ष में 7 टेबल लगाए जाएंगे. इस तरह दो कक्षा में 14 टेबलों पर ईवीएम मशीनों की गणना होगी. वहीं तीसरे कक्ष में टेंडर वोट की गिनती का काम किया जाएगा.

कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए लगभग 370 मतदान केंद्र बढ़ाए गए थे. इन मतदान केंद्रों के बढ़ने से राउंड वाइज गणना में अधिक समय लगेगा. इसलिए परिणाम देर रात तक आने की संभावना है. सबसे अधिक समय मुरैना विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में लगेगा क्योंकि यहां सर्वाधिक मतदान केंद्र 376 थे, इनके लिए 27 राउंड में मतगणना का काम पूरा होगा.

यह भी पढ़ें:- मतगणना की तैयारियां पूरी, सभी केद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीसीटीवी में कैद होगी हर गतिविधि

मतगणना स्थल शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में हर कोने में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. स्ट्रांग रूम से लेकर गैलरी होते हुए मतगणना कक्ष तक हर गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी और जिसे हर कक्ष में लगी बड़ी-बड़ी एलईडी पर फ्लैश किया जाएगा ताकि सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार, उनके इलेक्शन एजेंट और मतगणना एजेंट निर्वाचन की मतगणना संबंधी गतिविधियों पर नजर रखी जा सकेगी.

प्रत्येक राउंड की मतगणना का प्रमाण पत्र होगा जारी

मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम सुबह निर्धारित समय पर शुरू होगा. मतगणना में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए प्रत्येक चरण की मतगणना पूरी होने के बाद उसके प्रमाण पत्र जारी कर संबंधित राजनीतिक दल के अभ्यर्थी और मतगणना एजेंट को जारी किए जाने के बाद अगले चरण की मतगणना का काम शुरू किया जाएगा. ताकि निर्वाचन आयोग की किसी भी गतिविधि पर राजनीतिक दलों को किसी तरह की शंका ना हो इसलिए यह आदेश आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया है.

किस विधानसभा में कितने राउंड में होगी गणना

मुरैना जिले की 5 विधानसभा सीटों के लिए 10 नवंबर को मतगणना सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होगी. मतगणना के लिए सबसे ज्यादा राउंड मुरैना विधानसभा में होंगे और सबसे कम राउंड दिमनी और अंबाह विधानसभा के होंगे.

मुरैना विधानसभा में सबसे अधिक मतदान केंद्र 376 थे. इसलिए यहां मतगणना 27 राउंड में पूरी होगी. जौरा विधानसभा में कुल मतदान केंद्र 370 थे, इसलिए यहां भी लगभग 27 राउंड में ही मतगणना का काम पूरा किया जाएगा.

सुमावली विधानसभा में 346 मतदान केंद्र हैं, यहां लगभग 25 राउंड में मतगणना का काम पूरा किया जाएगा. इसी तरह दिमनी और अंबाह विधानसभा में 23-23 राउंड में मतगणना का काम पूरा किया जाएगा.

Last Updated : Nov 9, 2020, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.