मुरैना। जिले में प्रशासनिक अधिकारी कोरोना वॉरियर्स बनकर लगातार कोविड-19 से निपटने में जुटे हैं. मुरैना में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कोरोना फाइटर्स विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारी और अधिकारियों का स्वागत किया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि, विद्युत विभाग के कर्मचारी भी लगातार दिन-रात काम कर रहे हैं. इसलिए इनका सम्मान भी जरुरी है.
मुरैना में ही 2 दिन पहले आई आंधी तूफान में बड़े स्तर पर विद्युत पोल उखड़ गए. जिससे पूरे जिले की बिजली सप्लाई व्यवस्था बिगड़ गई थी, लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने महज एक दिन के अंदर ही पूरे जिले में बिजली व्यवस्था ठीक कर दिया. जिससे गर्मी के इस मौसम में लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा. इन दिनों मौसम लगातार खराब हो रहा है, जिससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों को काम करना भी मुश्किल हो रहा है. लेकिन वे लगातार अपना फर्ज निभा रहे हैं.
हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव डंडोतिया ने बताया कि, कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद हैं. इस दौरान लोगों को बिजली की परेशानी न हो, इसका विद्युत विभाग पूरा ध्यान रख रहा है. दो दिन पहले आंधी तूफान में जिले भर में 1200 के लगभग बिजली के पोल उखाड़ गए थे. जिसके कारण बिजली गुल हो गई. जिसे विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने 24 घंटे में ही ठीक कर दिया.
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन पर पुष्पवर्षा कर सम्मान किया. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने भी हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा, कि वे अपना काम कर रहे हैं. जिले में बिजली व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सभी तत्पर हैं. ताकि लॉकडाउन में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.