ETV Bharat / state

कोरोना का कहर और भूख की मार, मजबूरी में गरीब लगा रहा प्रशासन से अन्न की गुहार

मुरैना में आज बड़ी संख्या में बच्चे, मजदूर, महिला, पुरुष कलेक्ट्रेट पहुंचे. ये सभी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले मजदूर हैं. इन लोगों के अनुसार लॉकडाउन के चलते इनकी रोजी-रोटी छिन गई है.

Corona's havoc and hunger
कोरोना का कहर औऱ भूख की मार
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:24 AM IST

मुरैना। शहर की तुस्सीपुरा, उत्तमपुरा, संजय कॉलोनी, सिंघल बस्ती, आमपुरा, गोपालपुरा सहित विभिन्न बस्तियों की 100 से अधिक महिलाएं, बच्चे, मजदूर कलेक्ट्रेट पहुंचे. ये सभी लोग कोरोना से तो लड़ लें पर जो पेट की आग है उससे कैसे लड़ें. यही वजह है कि इतने ख़तरे के समय भी ये सभी अपनी जान जोखिम में डालकर आज कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे हैं.

Large number of poor laborers reached Morena Collectorate to plead for food
बड़ी संख्या में गरीब मजदूर अन्न की गुहार लगाने मुरैना कलेक्ट्रेट पहुंचे

कलेक्ट्रेट आए मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उनकी रोजी रोटी छिंन गई है. दो वक्त की रोटी खाने को मौहताज हैं. घर में अन्न का दाना नहीं है, साथ ही प्रशासन की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है. कोरोना वायरस की बीमारी से बचने के लिए घरों में रहने के लिए बोल रहे हैं लेकिन घर मे रहकर भूख से न मर जाएं.

Workers are worried about not getting ration due to not getting wages due to lockdown
लॉकडाउन की वजह से मजदूरी ना हो पाने के कारण राशन ना मिलने से परेशान हैं मजदूर

कलेक्ट्रेट में भीड़ के जमा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी कलेक्टर प्रियंका दास ने भी जल्द राशन के लिए अधिकारियों को सूचना दी और कल तक घरों पर राशन भेजने का आश्वासन दिया है. कलेक्टर कार्यालय में इन सभी को राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

The police force also reached the news of the presence of a large number of workers on the collectorate.
कलेक्ट्रेट पर भारी संख्या में मजदूरों की मौजूदगी की खबर मिलते ही पुलिस बल भी पहुंच गया

मुरैना। शहर की तुस्सीपुरा, उत्तमपुरा, संजय कॉलोनी, सिंघल बस्ती, आमपुरा, गोपालपुरा सहित विभिन्न बस्तियों की 100 से अधिक महिलाएं, बच्चे, मजदूर कलेक्ट्रेट पहुंचे. ये सभी लोग कोरोना से तो लड़ लें पर जो पेट की आग है उससे कैसे लड़ें. यही वजह है कि इतने ख़तरे के समय भी ये सभी अपनी जान जोखिम में डालकर आज कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे हैं.

Large number of poor laborers reached Morena Collectorate to plead for food
बड़ी संख्या में गरीब मजदूर अन्न की गुहार लगाने मुरैना कलेक्ट्रेट पहुंचे

कलेक्ट्रेट आए मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उनकी रोजी रोटी छिंन गई है. दो वक्त की रोटी खाने को मौहताज हैं. घर में अन्न का दाना नहीं है, साथ ही प्रशासन की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है. कोरोना वायरस की बीमारी से बचने के लिए घरों में रहने के लिए बोल रहे हैं लेकिन घर मे रहकर भूख से न मर जाएं.

Workers are worried about not getting ration due to not getting wages due to lockdown
लॉकडाउन की वजह से मजदूरी ना हो पाने के कारण राशन ना मिलने से परेशान हैं मजदूर

कलेक्ट्रेट में भीड़ के जमा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी कलेक्टर प्रियंका दास ने भी जल्द राशन के लिए अधिकारियों को सूचना दी और कल तक घरों पर राशन भेजने का आश्वासन दिया है. कलेक्टर कार्यालय में इन सभी को राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.

The police force also reached the news of the presence of a large number of workers on the collectorate.
कलेक्ट्रेट पर भारी संख्या में मजदूरों की मौजूदगी की खबर मिलते ही पुलिस बल भी पहुंच गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.