मुरैना। शहर की तुस्सीपुरा, उत्तमपुरा, संजय कॉलोनी, सिंघल बस्ती, आमपुरा, गोपालपुरा सहित विभिन्न बस्तियों की 100 से अधिक महिलाएं, बच्चे, मजदूर कलेक्ट्रेट पहुंचे. ये सभी लोग कोरोना से तो लड़ लें पर जो पेट की आग है उससे कैसे लड़ें. यही वजह है कि इतने ख़तरे के समय भी ये सभी अपनी जान जोखिम में डालकर आज कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे हैं.
कलेक्ट्रेट आए मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उनकी रोजी रोटी छिंन गई है. दो वक्त की रोटी खाने को मौहताज हैं. घर में अन्न का दाना नहीं है, साथ ही प्रशासन की तरफ से भी कोई मदद नहीं मिल पा रही है. कोरोना वायरस की बीमारी से बचने के लिए घरों में रहने के लिए बोल रहे हैं लेकिन घर मे रहकर भूख से न मर जाएं.
कलेक्ट्रेट में भीड़ के जमा होने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश दी कलेक्टर प्रियंका दास ने भी जल्द राशन के लिए अधिकारियों को सूचना दी और कल तक घरों पर राशन भेजने का आश्वासन दिया है. कलेक्टर कार्यालय में इन सभी को राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.