मुरैना। जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तहत सिकरौदा नहर के पास से एक नवंबर को लूटे गए ट्रक के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने ट्रक को लूटने वाले पांच लुटेरों में से चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है. लुटेरे ट्रक ड्राइवर से 8 हजार रूपए भी लूटकर ले गए थे. सिविल लाइन थाना पुलिस ने ट्रक को लूटने वाले पांच लुटेरों में से चार को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं मुरैना जिले के जौरा थाने के अंतर्गत 19 अक्टूबर को पेट्रोल पंप कर्मचारियों से 5.84 लाख रुपए की लूट की घटना सामने आई थी. जिसका खुलासा पुलिस ने कर दिया है. क्राइम ब्रांच और जौरा थाना पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल चार बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने लूटी गई रकम में से 3.56 लाख हजार रुपए भी बरामद किए है. साथ ही एक देसी कट्टा और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक को भी जब्त किया है.