मुरैना। शहर के सिटी कोतवाली पुलिस ने एक लोडिंग वाहन को पकड़ा है, जिसमें लाखों रुपए का शराब बनाने का सामान भरा था, साथ ही एक आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ा है. आरोपी ने बताया कि वो ये सामान जौरा के आलापुर में मोनू किरार की शराब बनाने की फैक्ट्री में ले जा रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ के आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
कोतवाली प्रभारी अजय चानना के मुताबिक पुलिस टीम गश्त करते हुए गोपालपुरा रोड स्थित पूनम नर्सिंग होम के पास से गुजर रही थी. तभी सामने से एक बिना नंबर प्लेट का लोडिंग वाहन आता दिखा, जिसे रोका गया और चालक से पूछताछ की गई. पुलिस को मामला संदिग्ध लगा तो वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें 20 लीटर की ओपी से भरी केन, 2500 क्वाटर खाली और 2500 क्वाटर के ढक्कन, 2500 क्वाटर पर लगाने वाला रैपर रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इन सब सामानों की कीमत लगभग लाखों रुपए होगी.
जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रामवीर रावत निवासी जौरा बताया. उसने बताया कि शनिवार को जौरा थाना पुलिस ने अलापुर से मोनू के घर से शराब बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्रवाई की थी.