ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 6:03 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 9:23 PM IST

मुरैना जिले की जौरा तहसील में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब से भरे एक कंटेनर को जब्त किया है. जिससे करीब 27 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की गई है.

police-seized-container-filled-with-illegal-liquor-in-morena
पुलिस ने अवैध शराब की जब्त

मुरैना। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का परिवहन कर रहे कंटेनर को जब्त किया है. जिससे पुलिस ने 500 पेटी अंग्रेजी शराब और 2 ड्रम ओपी के बरामद किए हैं. शराब की कीमत करीब 27 लाख रुपए बताई जा रही है.

अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त

पुलिस के मुताबिक रात करीब 1 बजे जब उन्होंने कंटेनर को रोकने की कोशिश की तो, चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर कंटेनर को रुकवाया और ड्राइवर से पूछताछ की, पहले तो ड्राइवर ने कंटेनर में पेंट थिनर होने की बात कही और इससे संबंधित बिल भी पुलिस को दिखाए. लेकिन जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली, तो मामले का खुलासा हुआ.

एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया की, शराब की पेटियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसमें अभी ये सामने आया है कि ये शराब हरियाणा से सप्लाई की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

मुरैना। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का परिवहन कर रहे कंटेनर को जब्त किया है. जिससे पुलिस ने 500 पेटी अंग्रेजी शराब और 2 ड्रम ओपी के बरामद किए हैं. शराब की कीमत करीब 27 लाख रुपए बताई जा रही है.

अवैध शराब से भरा कंटेनर जब्त

पुलिस के मुताबिक रात करीब 1 बजे जब उन्होंने कंटेनर को रोकने की कोशिश की तो, चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए भागने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा कर कंटेनर को रुकवाया और ड्राइवर से पूछताछ की, पहले तो ड्राइवर ने कंटेनर में पेंट थिनर होने की बात कही और इससे संबंधित बिल भी पुलिस को दिखाए. लेकिन जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली, तो मामले का खुलासा हुआ.

एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया की, शराब की पेटियों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसमें अभी ये सामने आया है कि ये शराब हरियाणा से सप्लाई की जा रही थी. फिलहाल पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

Intro:पुलिस अधीक्षक असित यादव द्वारा जिलेभर में चलाई जा रही अपराधों की रोकथाम की मुहिम के तहत बीती रात जौरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब देर रात लगभग 1:00 बजे थाने के सामने होकर निकल रहे एक कंटेनर को पीछा कर रुकवाया। कंटेनर चालक ने पहले तो पुलिस को गुमराह करते हुए कंटेनर में पेंट थिनर ले जाने की बात कही। चालक ने अपने बचाव में पेंट थिनर के बिल भी पुलिस अधिकारियों को दिखाएं। पुलिस को संदेह होने पर जब कंटेनर को खुलवा कर देखा तो अधिकारियों की आंखें फटी रह गई। कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटी एवं दो ड्रम ओपी के रखे थे। पुलिस अधिकारियों ने कंटेनर को थाने पहुंचा का शराब की पेटियों की गिनती की।Body:पुलिस अधीक्षक असित यादव द्वारा जिलेभर में चलाई जा रही अपराधों की रोकथाम की मुहिम के तहत बीती रात जौरा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब देर रात लगभग 1:00 बजे थाने के सामने होकर निकल रहे एक कंटेनर को पीछा कर रुकवाया। कंटेनर चालक ने पहले तो पुलिस को गुमराह करते हुए कंटेनर में पेंट थिनर ले जाने की बात कही। चालक ने अपने बचाव में पेंट थिनर के बिल भी पुलिस अधिकारियों को दिखाएं। पुलिस को संदेह होने पर जब कंटेनर को खुलवा कर देखा तो अधिकारियों की आंखें फटी रह गई। कंटेनर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटी एवं दो ड्रम ओपी के रखे थे। पुलिस अधिकारियों ने कंटेनर को थाने पहुंचा का शराब की पेटियों की गिनती की।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक असित यादव द्वारा जिले भर में अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम के तहत गत दिवस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी एवं एसडीओपी जोरा सुरजीत सिंह भदोरिया को जरिए मुखबिर सूचना मिली के एक बंद कैंटर में अवैध शराब भरकर ले जाई जा रही है। सूचना पर से नगर निरीक्षक जोरा एनके शर्मा उपनिरीक्षक जय वीर सिंह भदोरिया सुभाष शर्मा ने पुलिस बल के साथ एमएस रोड पर नाकेबंदी की। देर रात जैसे ही कंटेनर पुलिस अधिकारियों को दिखाई दिया तो उसे रोकने का प्रयास किया। कंटेनर को तिकोनिया पार्क पर रोककर चालक राजवीर जाट से पूछताछ की गई तो उसने कंटेनर में थिनर पेंट ले जाए जाने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारियों ने कंटेनर को खुलवा कर देखा तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां एवं ओपी कें ड्रम रखे थे। कंटेनर को थाने लाकर शराब की बेटियों की गिनती की गई तो उसमें 500 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की मिली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह शराब कहां से आई थी एवं कहां ले जाई जा रही थी इस संबंध में पुलिस अधिकारी चालक से पूछताछ कर रहे हैं।Conclusion:बाईट--सुजीत सिंह भदोरिया एसडीओपी जोरा
Last Updated : Jan 31, 2020, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.