मुरैना। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बीती रात एक कार से 41 मोबाइल टैबलेट जब्त किए हैं. सिकरौदा नहर के पास पुलिस ने इसे जब्त किया है. कार और मोबाइल से संबंधित दस्तावेज नहीं होने के चलते पुलिस ने इन मोबाइलों को जब्त कर लिया है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची निर्वाचन टीम ने मामले को जांच में लिया है.
मामला मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 3 का है. यहां लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक कार में बैग से सैमसंग गैलेक्सी-A7 कंपनी के 41 मोबाइल टैबलेट जब्त किए हैं. पुलिस ने आगरा से मुरैना की ओर आ रही जगुआर कार से इन फोन को जब्त किया है.
वहीं पुलिस को युवक राहुल अग्रवाल से दस्तावेज नहीं मिले. व्यापारी राहुल से जब निर्वाचन दल के प्रभारी डॉक्टर हरविंदर सिंह ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि वो रिश्तेदार की शादी में बांटने के लिए फोन लाया है. वहीं उसने दूसरे बयान में कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए यह मोबाइल टैबलेट खरीदे गए हैं. बाद में पता करने पर पुलिस को ऐसा कुछ भी नहीं मिला. लिहाजा निर्वाचन टीम ने फोन को जब्त कर मामले को जांच में लिया है.