मुरैना। जिले में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे के निर्देश में इन दिनों अवैध शराब की बिक्री और परिवहन पर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में चिन्नौनी थाना पुलिस ने गुरुवार रात अवैध शराब से भरी एक टैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस कार्रवाई में अवैध शराब की 44 पेटी जब्त की है और यह शराब राजस्थान से मुरैना लाई जा रही थी.
- मौके से फरार शराब तस्कर
पुलिस द्वारा पकड़ी गई इस अवैध शराब की कीमत 7 लाख 20 हजार रुपए के करीब बताई जा रही है. वहीं, पुलिस की कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से फरार हैं और उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है.
कोरोना कर्फ्यू में भी अवैध शराब की तस्करी, तीन आरोपी गिरफ्तार
- मुरैना में 3 महीने पहले जहरीली शराब से 29 मौत
मुरैना जिले में 3 महीने पहले मानपुर-छैरा गांव में जहरीली शराब से 29 लोगों की मौत हुई थी. इसके बाद से राजस्थान के शराब माफिया एमपी में सक्रिय हुए है. जानकारी के मुताबिक, चंबल अंचल में शराब माफिया उत्तर प्रदेश, राजस्थान से सस्ती शराब लाकर मुरैना, भिंड, ग्वालियर में तस्करी कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने राजस्थान के 10 से अधिक शराब माफियाओं पर कार्रवाई तक मामले भी दर्ज कर लिए हैं और कई तस्करों को पकड़ा भी है.
- तस्कर तलाश रहे तस्करी के नए रास्ते
प्रदेश में शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई होने से अब शराब तस्कर तस्करी के नए-नए रास्ते तलाश रहे हैं. वहीं, जिले की पुलिस अभी तक तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करने में कामयाब भी हुई है.