मुरैना। दिमनी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं. पुलिस की लापरवाही और लूट का मामला सामने आया है. एक युवक को कुछ लोगों ने लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा. जब पीड़ित युवक दिमनी थाने पहुंचा तो पहले तो एफआईआर लिखने के नाम पर उससे पांच सौ रुपए ले लिए और बाद में उसे थाने से चलता कर दिया.
द्वारकापुरी गांव निवासी बच्चन सिंह तोमर कुछ दिनों पहले बाइक से मल्लूपूरा गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ता मांगने पर कुछ लोगों से कहा सुनी हो गई. जिसकी वजह से आधा दर्जन लोगों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. बच्चन सिंह ने दूसरे घर में घुसकर बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई. घटना के दौरान उसे सिर, आंख, पीठ और हाथ-पैर में चोट आई है.
इस घटना के बाद वह दिमनी थाने पहुंचा. पीड़ित बच्चन सिंह के मुताबिक दिमनी थाना पुलिस ने उससे एक हजार रुपए ले कर एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिए लेकिन उसकी रिपोर्ट लिखी गई. पीड़ित ने जब एफआईआर मांगा तो पुलिस ने उससे और पैसों की मांग की. उसका कहना है कि अगर उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.