ETV Bharat / state

जहरीली शराब पीने से 14 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी-थाना प्रभारी निलंबित

मुरैना जहरीली शराब कांड में कलेक्टर ने बागचीनी थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है. वहीं इससे पहले सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जिला आबकारी अधिकारी को निलंबित किए जाने की जानकारी दी थी.

Excise officer suspended
आबकारी अधिकारी निलंबित
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 7:08 PM IST

Updated : Jan 12, 2021, 8:57 PM IST

मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब पीने से हुई 14 लोगों की मौत के मामले में कलेक्टर अनुराग सजानिया ने थाना प्रभारी अविनाश राठौर को निलंबित कर दिया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के जिला आबकारी अधिकारी जावेद खान को निलंबित करने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है.

थाना प्रभारी निलंबित

जहरीली शराब पीने से मानपुर गांव के आठ,पहावली गांव के तीन और बिलियन पुरा निवासी एक व्यक्ति की मौत मौत हुई है. इनमें से एक व्यक्ति की मौत, सात की मुरैना और चार व्यक्तियों की ग्वालियर जेएच में हुई.

Shivraj Tweet
शिवराज ट्वीट

इनकी हुई जहरीली शराब से मौत

  • दिलीप शाक्य उम्र 40 साल निवासी मानपुर थाना बागचीनी
  • रामकुमार उम्र 42 साल निवासी मानपुर थाना बागचीनी
  • ध्रुव सिंह किरार उम्र 50 साल निवासी मानपुर थाना बागचीनी.
  • धर्मेंद्र कुमार किरार उम्र 45 साल निवासी मानपुर.
  • जितेंद्र जाटव उम्र 28 साल निवासी मानपुर.
  • बंटी सिंह गुर्जर उम्र 27 साल निवासी पाहवाली थाना सुमावली.
  • अमर सिंह उम्र 40 साल निवासी बिलियन का पुरा थाना बागचीनी.
  • केदार जाटव निवासी मानपुर थाना बागचीनी.
  • श्रीराम सिंह किरार निवासी मानपुर
  • जितेंद्र पुत्र सोने राम किरार निवासी मानपुर.
  • मुकुट सिंह राठौर निवासी मानपुर थाना बागचीनी.
  • धुर्वे किरार निवासी मानपुर.
    Police in charge and district excise officer suspended in poisonous illegal liquor case
    मुरैना में जाम

पढ़ें:मुरैना में 12 मौतों ने कुरेदा उज्जैन जहरीली शराब कांड का जख्म

जिन अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ धारा 304 और 34 आईपीसी सहित धारा 49 ए के तहत मामला दर्ज किया है. वह यह हैं...

  • रामवीर राठौर
  • पप्पू शर्मा निवासी मानपुर थाना बागचीनी
  • गिर्राज किरार निवासी मानपुर
  • राजू किरार निवासी मानपुर
  • कला पंडित
  • प्रदीप राठौर
  • रामनिवास जाटव निवासी मानपुर

पढ़ें:जहरीली शराब कांड: मृतक के परिजनों ने शव रख लगाया जाम

क्या है मामला

मुरैना जिले के 2 गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इसमें 7 लोग मुरैना जिले के मानपुर थाना के पृथ्वी गांव के और तीन लोग सुमावली थाना क्षेत्र के पावली गांव के बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है, जिन्हें मुरैना जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.

पिछले पांच महीनों में हुईं इतनी मौतें

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले पांच महीनों में 31 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. मौत की ये घटनाएं उज्जैन, खरगोन, बड़वानी और अब मुरैना से सामने आई हैं.

खरगोन में 2 लोगों की गई थी जान

हाल ही में 9 जनवरी को खरगोन में भी जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी.

बड़वानी में भी हुई थी मौत

6 सितंबर 2020 को बड़वानी के निवाली थाना अंतर्गत जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी. जानकारी के मुताबिक सेंधवा के दिवानिया गांव में जहरीली शराब पीने से जहां 2 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोगों की तबियत बिगड़ गई थी.

मुरैना। बागचीनी थाना क्षेत्र में अवैध शराब पीने से हुई 14 लोगों की मौत के मामले में कलेक्टर अनुराग सजानिया ने थाना प्रभारी अविनाश राठौर को निलंबित कर दिया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना के जिला आबकारी अधिकारी जावेद खान को निलंबित करने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है.

थाना प्रभारी निलंबित

जहरीली शराब पीने से मानपुर गांव के आठ,पहावली गांव के तीन और बिलियन पुरा निवासी एक व्यक्ति की मौत मौत हुई है. इनमें से एक व्यक्ति की मौत, सात की मुरैना और चार व्यक्तियों की ग्वालियर जेएच में हुई.

Shivraj Tweet
शिवराज ट्वीट

इनकी हुई जहरीली शराब से मौत

  • दिलीप शाक्य उम्र 40 साल निवासी मानपुर थाना बागचीनी
  • रामकुमार उम्र 42 साल निवासी मानपुर थाना बागचीनी
  • ध्रुव सिंह किरार उम्र 50 साल निवासी मानपुर थाना बागचीनी.
  • धर्मेंद्र कुमार किरार उम्र 45 साल निवासी मानपुर.
  • जितेंद्र जाटव उम्र 28 साल निवासी मानपुर.
  • बंटी सिंह गुर्जर उम्र 27 साल निवासी पाहवाली थाना सुमावली.
  • अमर सिंह उम्र 40 साल निवासी बिलियन का पुरा थाना बागचीनी.
  • केदार जाटव निवासी मानपुर थाना बागचीनी.
  • श्रीराम सिंह किरार निवासी मानपुर
  • जितेंद्र पुत्र सोने राम किरार निवासी मानपुर.
  • मुकुट सिंह राठौर निवासी मानपुर थाना बागचीनी.
  • धुर्वे किरार निवासी मानपुर.
    Police in charge and district excise officer suspended in poisonous illegal liquor case
    मुरैना में जाम

पढ़ें:मुरैना में 12 मौतों ने कुरेदा उज्जैन जहरीली शराब कांड का जख्म

जिन अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ धारा 304 और 34 आईपीसी सहित धारा 49 ए के तहत मामला दर्ज किया है. वह यह हैं...

  • रामवीर राठौर
  • पप्पू शर्मा निवासी मानपुर थाना बागचीनी
  • गिर्राज किरार निवासी मानपुर
  • राजू किरार निवासी मानपुर
  • कला पंडित
  • प्रदीप राठौर
  • रामनिवास जाटव निवासी मानपुर

पढ़ें:जहरीली शराब कांड: मृतक के परिजनों ने शव रख लगाया जाम

क्या है मामला

मुरैना जिले के 2 गांवों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इसमें 7 लोग मुरैना जिले के मानपुर थाना के पृथ्वी गांव के और तीन लोग सुमावली थाना क्षेत्र के पावली गांव के बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही है, जिन्हें मुरैना जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.

पिछले पांच महीनों में हुईं इतनी मौतें

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में पिछले पांच महीनों में 31 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. मौत की ये घटनाएं उज्जैन, खरगोन, बड़वानी और अब मुरैना से सामने आई हैं.

खरगोन में 2 लोगों की गई थी जान

हाल ही में 9 जनवरी को खरगोन में भी जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी.

बड़वानी में भी हुई थी मौत

6 सितंबर 2020 को बड़वानी के निवाली थाना अंतर्गत जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हुई थी. जानकारी के मुताबिक सेंधवा के दिवानिया गांव में जहरीली शराब पीने से जहां 2 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 6 लोगों की तबियत बिगड़ गई थी.

Last Updated : Jan 12, 2021, 8:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.