मुरैना। कई दिनों से फरार चल रहे दो शातिर हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही बदमाशों से दो देसी कट्टे, जिंदा कारतूस और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. हालांकि आरोपियों के दो अन्य साथी फरार हो गए हैं.
पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा टीम गठित की गई थी.जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुट गई है. बता दें कि आरोपियों के खिलाफ हत्या,चोरी,डकैती जैसे की मामले दर्ज हैं.